शशि पटेल बने सारंगढ़ मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

***सैकड़ों युवाओं की सर्वसम्मति से सारंगढ़ मरार पटेल समाज में युवाप्रकोष्ठ का हुआ गठन***

सारंगढ़ – सारंगढ़ मरार पटेल समाज द्वारा समाज को और भी सशक्त बनाने पटेल धर्मशाला में युवाओं की बैठक आहूत कर युवाप्रकोष्ठ का गठन किया गया है। कहा जाता है कि चाहे देश हो या फिर समाज जब तक युवा अपनी भागीदारी नहीं निभाएगा तब तक वह समाज विकास की गति को नही पकड़ सकता। इसी के तहत छ.ग. मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दुलेश पटेल व राज पदाधिकारियों के दिशानिर्देश पर सारंगढ़ युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसमें सारंगढ़ राज अंतर्गत आने वाले मरार पटेल समाज के लगभग 20 गांवों के युवा इस बैठक में शामिल हुए और सबकी सहमति से युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई जिसमें सर्वसम्मति से शशी पटेल को युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है वहीं नरेश पटेल व कौशल पटेल उपाध्यक्ष नियुक्त किए गये हैं। साथ ही सोनाराम पटेल सचिव, दिलीप पटेल सहसचिव, शोभाराम पटेल, दिलीप पटेल महामंत्री, नोनो पटेल प्रचार मंत्री, एवं चंदन पटेल,जयंत पटेल,कमलेश पटेल,शत्रुघन पटेल सक्रिय सदस्य बनाए गयें है। युवा प्रकोष्ठ के गठन होने से युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। और बताया गया कि जल्द ही पदाधिकारियों द्वारा गांव- गांव जाकर युवाओं की बैठक लेकर सभी गांवों में युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा जिससे युवा प्रकोष्ठ को और भी मजबूती मिलेगी। युवाप्रकोष्ठ के गठन को लेकर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक एवं दुलेश पटेल ने बधाई दी है। युवा प्रकोष्ठ गठन कार्यक्रम के दौरान सारंगढ़ मरार पटेल धर्मशाला में समाज के राज अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल, उपाध्यक्ष महेत्तर पटेल, भुनेश्वर पटेल, सचिव बुधराम माली,दूधनाथ पटेल, विष्णु पटेल, दुर्गा पटेल, खीकराम कौशिक और सैकड़ों की संख्या में समाज के युवा साथी शामिल हुए।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858