विश्व वयोवृद्ध का आयोजन 1 अक्टूबर को

विश्व वयोवृद्ध का आयोजन 1 अक्टूबर को
रायगढ़, 29 सितम्बर2021/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 अक्टूबर को विश्व वयोवृद्ध दिवस का आयोजन किया जाना है। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष हेतु डिजिटल ‘इक्विटी फार आल ऐजेस ‘   थीम निर्धारित किया गया है। विश्व वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर जनसमुदाय में जागरूकता लाने संबंधी गतिविधियां जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एस.उरांव ने समस्त खण्ड एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा को निर्देशित करते हुए कहा है कि विश्व वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में स्पेशल वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल ओपीडी सर्विस प्रदान किया जावें। वयोवृद्ध संरक्षण पर आधारित राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर जन समुदाय में जागरूकता लाने हेतु माईकिंग विडियों, ऑडियों, रेडियो जिंगल, बेनर, पोस्टर, पॉम्पलेट, दिवाल लेखन इत्यादि कर जन समुदाय को विभिन्न विषयों पर स्वस्थ्य जीवन शैली की जानकारी दे। विश्व वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर रेडियो एवं टीवी के माध्यम से जन जागरूकता हेतु साप्ताहिक प्रचार-प्रसार अभियान किया जाये। स्थानीय रेडियो एवं टीवी पर वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल विषय पर मौखिक वार्तालाप से जन जागरूकता का आयोजन करें। स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक्ता अनुरूप वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण की व्यवस्था करवायें। वयोवृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण पर निरंतर जन समुदाय को शिक्षित करें। जिले के स्वास्थ्य टीम वृद्ध आश्रम में वयोवृद्ध लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिये प्रोत्साहित करें। वयोवृद्ध में होने वाले सामान्य रोग संबंधी ऑनलाईन सेमीनार का आयोजन करें एवं वयोवृद्ध व्यक्तियों को होम बेस्ट केयर सुविधा भी प्रदान करायें। ऐसे परिवार जहां वयोवृद्ध व्यक्ति निवास करते हैं उनके परिवार के सदस्यों को वृद्ध व्यक्ति के देखभाल के लिए स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करें। वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये वयोवृद्ध स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा सकता है किन्तु ध्यान रहें कि कोविड-19 नियमों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन ना हो। वयोवृद्ध स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प आयोजन करने हेतु विभागीय तथा अंतर्विभागीय विभागों से समन्वय कर सहयोग किया जावे। वृद्धजनों के लिए विशेष ओपीडी विकासखण्ड स्तर पर लगाया जाना है तथा 60 से उपर के सभी वयोवृद्ध मरीजों को चिन्हांकित कर उनका हेल्थ चेकअप ब्लडप्रेशर, शुगर इत्यादि अपने स्तर पर करायें। साथ ही गंभीर स्वास्थ्य समस्या वाले मरीजों को 1 अक्टूबर 2021 को समय प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक जिला स्तर पर डीईआईसी जतन केन्द्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में सभी मरीजों को रेफर कराना सुनिश्चित करें। गंभीर मरीजों को विकासखण्ड स्तर से सरकारी गाड़ी (एम्बुलेंस, आरबीएसके वाहन, हाट बाजार वाहन इत्यादि) के माध्यम से मरीजों को रेफर करायें।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858