बालिका एवं महिलाएं रह रहीं आवासीय संस्थाओं की नियमित जांच करें- कलेक्टर श्री भीम सिंह

***हॉस्टल तथा आवासीय संस्थाओं की करें जांच-कलेक्टर श्री भीम सिंह****
*****कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक*****
रायगढ़, 28 सितम्बर2021/ सभी आवासीय शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक संस्थाओं विशेषकर जहां बालिका एवं महिलायें रह रही है उसका नियमित निरीक्षण करें। हॉस्टल संचालन के लिए अनुमति ली गई है अथवा नहीं इसके साथ ही वहां गाईड लाईन्स के पालन की जांच करें। किसी भी प्रकार की कमी अथवा अनियमितता मिलने पर सख्त कार्यवाही करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर के विभिन्न स्कूलों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा आवासीय परिसर संचालित किए जा रहे है। जिसकी नियमित रूप से जांच की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग तथा सहायक आयुक्त को निरीक्षण के निर्देश दिए।

***राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पंजीयन की धीमी गति पर कलेक्टर ने जताई नाराजग़ी****

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पंजीयन की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने पंजीयन की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए अगले दस दिनों में गिरदावरी के अनुसार किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी के फिल्ड लेवल कार्य को पूरा करते हुए उसकी ऑनलाईन एन्ट्री भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत पंजीयन का कार्य भी साथ-साथ जारी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सस्ती दवा दुकान के लिए दुकानों के चिन्हांकन के साथ निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा केन्द्रों तथा सीएम जनचौपाल तथा पीजीएन पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने समय-सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण पूरा करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कोविड टीकाकरण को बढ़ाने तथा लगातार मॉस्क जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।  
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्र, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858