ग्राम पंचायत पचपेड़ी में सी सी रोड का भूमिपूजन जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज के हाथों संम्पन्न ग्राम पंचायत पचपेड़ी में आदर्श ग्राम योजना द्वारा पारित सी सी रोड का भूमिपूजन जिला पंचायत सभापति रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज के हाथों किया गया साथ में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि नन्दू कुर्रे, उपसरपंच राजेश भारद्वाज,पंच बबली लहरे, गुहा जांगड़े एवं ग्रामीण इस भूमिपूजन में सम्मिलित हुए इससे सीसी रोड के बनने से ग्रामीणों को आवजाही में राहत मिलेगी रोड के भूमिपूजन से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।