ओबीसी महासभा सारंगढ़ ने जातिगत जनगणना कराने एवं अन्य मांगो के सम्बंध में प्रधानमंत्री, महामहिम राष्ट्रपति,एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सारंगढ़ को सौंपा ज्ञापन|

|

सारंगढ़- ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेशाध्यक्ष श्री ओबीसी राधेश्याम साहू जी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष नागेश्वर महंत ने ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने एवं समस्त क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में ओबीसी प्रतिनिधित्व (आरक्षण)लागु किये जाने सहित अन्य मांगो के सम्बंध में एसडीएम सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा|

(1)प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी की जातिगत जनगणना कराये जाने हेतु जनगणना फार्म में ओबीसी का कॉलम जोड़े जाने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजते हुए ओबीसी महासभा की मांग से अवगत कराया जाए|
(2)ओबीसी आरक्षण में असंवैधानिक क्रीमीलेयर की शर्तों को समाप्त किया जाए|
(3)मंडल कमीशन की अनुशंसाओ को पुर्णतः लागू किया जावे|
(4)छत्तीसगढ़ में लंबित 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को शीघ्र लागू किया जावे|
उपरोक्त मांगो पर गंभीरतापूर्वक विचार कर ओबीसी को संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर ओबीसी पर किये जा रहे अन्याय पर अंकुश लगाने के लिए कठोरतम कदम उठाए जाएं| छत्तीसगढ़ में लंबित 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को शीघ्र लागू किया जावे,अन्यथा की स्तिथि में ओबीसी महासभा प्रदेश भर में चरणबद्व ढंग से आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी|ज्ञापन सौंपने उपस्तिथ- लक्ष्मीनारायण यादव (विधानसभा अध्यक्ष ओबीसी महासभा सारंगढ़) देवनारायण साहू (विधानसभा उपाध्यक्ष ओबीसी महासभा सारंगढ़) सदानंद निषाद (सचिव विधानसभा ओबीसी महासभा सारंगढ़) अशोक यादव एवं अन्य ओबीसी समाज के सदस्य उपस्तिथ थे|

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858