***बिना रॉयल्टी पर्ची धड़ल्ले निकल रहे हाइवा…जब जानकारी हुआ विभाग को तो रॉयल्टी पर्ची लेने दिया गया समय****
****बिना रॉयल्टी पर्ची के जा रहे वाहनों पर कार्यवाही करनें में आखिर क्यों विभाग के फूल रहे हाथ पाव*****
दूरभाष के माध्यम से कलेक्टर महोदय को दिया गया मामले की जानकारी
जांच चौकी का अधिकारी कार्यवाही करना बंद करके शिकायतकर्ता को वाहन मालिक से अपने फोन से बात कराते हुए वीडियो कैद:-सारंगढ।। दिन भर ओभर लोड गाड़िया टीमरलगा जांच चौकी से फर्राटे भर रहे है, तो वही रात होते ही बिना रायल्टी पर्ची के धड़ल्ले से निकल रहे है 10 से 12 पहिये गाड़िया , खनिज विभाग के साठगांठ की असंका प्रतीत हो रही है। ये हम नही कह रहे बल्कि इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी एहसास हो जायेगा। कल रात्रि चंद्रिका भास्कर के द्वारा माइनिंग इस्पेक्टर उमेश भार्गव को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया कि बिना रॉयल्टी पर्ची के CG13 LA 1089 नम्बर की गाड़ी जांच चौकी पास रुका हुआ है जिसके ऊपर कारवाही करते हुए तत्काल माइनिंग इस्पेक्टर उमेश भार्गव ने जांच चौकी में पदस्त कर्मचारी को कॉल करके पकड़ने के लिए आदेश दिया गया ततपश्चात पदस्त कर्मचारी ने कारवाही दस्तावेज में शुरू किया ही था कि उनके मोबाइल में कॉल आना शुरू हो गया जिस समय शिकायत कर्ता चंद्रिका भास्कर को किसी अंजान व्यक्तिओ से जांच चौकी में पदस्त कर्मचारी द्वारा बात करने को कहा गया और राजनीति रसूखदार होने का डर दिखाया ,अगर कारवाही करने के दौरान वाहन चालक के पास कोई रॉयल्टी पर्ची नही था जांच चौकी वाले चालक को समय दिया गया कि रॉयल्टी पर्ची मंगाने के बाद अब क्या कार्यवाही किये या नही किये ये तो खनिज जांच चौकी वाले ही बता पाएंगे फिलहाल हाइवे पे 10 MM लोड था जो बिना रॉयल्टी पर्ची का जिसका चालक का नाम सनुज वाहन नम्बर CG13 LA 1089 वाहन मालिक रायगढ़ का अंकुश अग्रवाल बताया गया जिसकी क्रशर श्री बाला जी नाम से टीमरलगा में स्थित है जांच चौकी में हुए कारवाही की ये वीडियो सुरक्षित रखा गया है।
“गाड़ी को खनिज जांच चौकी टीमरलगा में खड़ी है कारवाही के लिए निर्देश दिया गया है।”
ए.के.बारीक
उपसंचालक खनिज अधिकारी रायगढ़