जिला को लेकर राजनीति करने वाले राजनेता अकेले पड़ गए 121 वाहनों से मुख्यमंत्री निवास जाने वाली नेता जाते समय 121 भी ना हो सके ।

*****नवीन जिला के समर्थन में आये बरमकेला डोंगरीपाली की जनता*******

***जिला को लेकर राजनीति करने वाले पड़े अकेले*****

सारंगढ । सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला निर्माण को लेकर कुछ बड़े नेताओं द्वारा बिलाईगढ़ में जिला मुख्यालय खुल जाएगी और बरमकेला से सारंगढ जाने में जंगल होने के कारण जंगली जानवरों की भय की बात बता कर सरिया , बरमकेला ,, डोंगरी पाली की आम जनताओं में भ्रम फैलाकर ,भ्रमित कर राजनीति रोटी सेंकना चाह रहें थे । जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सारंगढ को जिला मुख्यालय व प्रमुख कार्यालय खोलने की बात रायपुर में आभार ब्यक्त करने पहुंचे सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े , जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कर दियें थे । जिला मुख्यालय सारंगढ़ होने के साथ 25 करोड़ की राशि मुख्यालय निर्माण के लिए भूपेश बघेल ने जारी भी कर दिए है ।

विदित हो कि – सारंगढ जिला को विकसित करने के लिए डोंगरी पाली में कालेज खोलने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है ।रायगढ़ जिला में यथावत रखने के लिए बरमकेला से 96 सरपंच , 25 जनपद सदस्य, 03 जिला पंचायत सदस्य सहित ब्लॉक के सभी प्रमुख भाजपा व कांग्रेस नेता गण मुख्यमंत्री से शनिवार को मिलकर सारंगढ जिला में नही रहने की बात रखनी थी ? पूर्व से समाचार पत्रों में भाजपा व कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा 96 सरपंच , 25 जनपद सदस्य, 03 जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा व कांग्रेस के नेताओ सहित 121 गाड़ी में जाने की दावा भी किया गया था। सारंगढ जिला मुख्यालय बनने स्पष्ट होने के बाद बरमकेला डोंगरीपाली क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने सारंगढ जिला निर्माण की समर्थन में आकर रायपुर जाने से मना कर दिए हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमकेला व डोंगरीपाली क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता तथा सरिया क्षेत्र की भाजपा व कांग्रेसी गण व जनप्रतिनिधियों ही रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुँच कर पुराने जिला रायगढ़ में ही रहने की बात रखगें । कयास लगाया जा रहा है कि – एक तरह की भाजपा नेताओं को विरोध करने का अच्छा मौका मिल चुका हैं और इस मौके को हाथ से जाने नही देना चाह रहे है भाजपाई । दूसरी तरफ यह भी कहा जा सकता है राजनीतिक रोटी सेकने के लिए भाजपाई जो 15 साल तक सारंगढ़ को जिला नहीं बना सके ? कांग्रेस ने जिला बना दिया तो सारा क्रेडिट कांग्रेस को जा रहा है और भविष्य में होने वाले चुनाव में भाजपा को इस बात का भी डर है कि – सारंगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी ही विजयी होगा , जिसके लिए भाजपा के कुछ नेता इसे मुद्दा बनाकर सारंगढ़ जिला को रोकना चाहते हैं । सारंगढ़ जिला प्राकृतिक दृष्टि से , भौगोलिक दृष्टि से बनाया गया है । महानदी के किनारे वाले भूभाग सारंगढ़ जिला में रखा गया है । जिसका सारा श्रेय सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधायक को जाता है । जिला को लेकर राजनीति करने वाले राजनेता अकेले पड़ गए 121 वाहनों से मुख्यमंत्री निवास जाने वाली नेता जाते समय 121 भी ना हो सके ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858