स्कूल में घुसकर छात्रों को धमकी देने वाले पर तुरंत कार्यवाही हो : भाजयुमो सारंगढ़

****गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्कूली छात्रों के द्वारा गणेश जी की मूर्ति स्थापना का विरोध करने वाले पर जल्द से जल्द कार्यवाही कराए स्कूल प्रशासन।****

सारंगढ़ : शासकीय बहु उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में आज सुबह स्कूली छात्रों द्वारा स्कूल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्कूल में ही गणेश जी की मूर्ति स्थापित किया गया था जिसे कुछ नास्तिक मानसिकता के लोगों को नागवार गुजरा ओर स्कूल में घुसकर बिना किसी के इजाजत के स्कूल के छात्रों को डराया धमकाया गया और उन्हें ऐसा करने से मना किया गया एवम बच्चों को संविधान का नाम लेकर उन्हें धमकाया गया। जो कि बहोत ही गलत कृत्य है। स्कूल परिसर में बिना इजाजत घुंसना एवम छात्रों को डराना धमकाना जैसा कृत्य बर्दास्त नही किया जाना चाहिए,
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही स्कूल में घुसकर 1 छात्र की हत्या हो चुकी है, इस प्रकार की घटना न घटे एवम स्कूल प्रशासन को इस पर गम्भीरता से सबक लेकर आगे की कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी की भी इस प्रकार से हिम्मत न हो सके कि देश के भविष्य को इस प्रकार से डरा या जा सके। इस आवेदन की साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा सारंगढ़ के सदस्यों द्वारा स्कूल के प्राचार्य के नाम ज्ञापन दिया है एवम उन पर तत्काल करवाई की मांग की गई है।
इस आवेदन के लिए सारंगढ़ युवा मोर्चा से जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता, नगर अध्यक्ष नयन बेहार, नगर महामंत्री सूरज गुप्ता, आईटी सेल से मयूरेश केशरवानी, जिला कार्यकारिणी सदस्य विन्शु शर्मा, उमेश विश्वकर्मा, अनुज जयसवाल आशुतोष गोश्वामी उपस्थित थे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858