पुलिस चौपाल मे ग्रामीणों को अपराध और अपराधों से बचने एवं सावधान रहने की दी गई जानकारी ,ग्राम गोडिहारी मे सारंगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल मे सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल

सारंगढ़।नगर से पांच किमी दूर ग्राम गोडिहारी मे आज सारंगढ़ पुलिस द्वारा चौपाल लगाया गया जहां बारिश होने के बावजूद भी ग्रामीणों ने भारी संख्या मे हिस्सा लिया।जहां सारंगढ़ टीआई अमित शुक्ला ने ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों की जानकारी एवं उससे सावधान रहने की अपील की।विभिन्न साईबर अपराध जिसमे पढे लिखे लोग आज भी उन अपराधियों के चंगुल मे फंस जाते हैं के बारे मे टीआई लोगों को समझाया।मोटरव्हीकल एक्ट के बारे मे भी लोगों को जानकारी दी गई।साथ मे सभी लोगों से अपील भी किए सरकार द्वारा बनाए कानून का पालन करें।आज सारंगढ़ पुलिस द्वारा लगाए गए चौपाल मे सारंगढ़ पुलिस द्वारा लोगों की समस्या भी सुनी गई तथा यथा सभव तत्काल निराकरण का भी अश्वासन दिया गया।ग्रामीण पुलिस को अपने बीच पाकर उनका अपनत्व पाकर खुश हो कर धन्यवाद दिए।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858