सारंगढ़ बना जिला, सभी वर्गों में अपार हर्ष का माहौल
क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जताया आभार
प्रशासनिक विकेंद्रीकरण से सुविधाओं का होगा विस्तार
सारंगढ़ 15 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान प्रदेशवासियों को कई ऐतिहासिक सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए 4 नए जिलों के गठन की ऐतिहासिक घोषणा की। जिसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का गठन भी शामिल है। नए जिले के रूप में गठन की घोषणा के साथ ही आज सारंगढ़ क्षेत्र में सभी वर्गों में अपार हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। जिला गठन की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जता रहे हैं।
लम्बे समय से प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के सभी वर्गों के द्वारा की जा रही थी। जिसे आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पूरा करते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गठन की घोषणा की गयी। जिला बनने से अब लोगों के मन में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर नया उत्साह है।
सारंगढ़ विधायक का नगर के हर एक चौक चौराहों पर हुआ जोरदार स्वागत***
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जांगड़े का नगर के हर चौक चौराहों पर जमकर स्वागत हुआ सभी जगह महिलाओं ने विधायक उत्तरी जांगड़े की आरती उतारी कई जगह विधायक को लड्डू से तौला गया नगर में जिला बनने की खुशी का माहौल देखते ही बनता था पूरा नगर खुशी से झूम रहा था नगर की जनता ने विधायक की जमकर तारीफ की साथी प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।