सारंगढ़।ख्याति प्राप्त संगीत संस्था तथा कथक नृत्य के घराने दार शिक्षा हेतु प्रसिद्ध संस्था माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय रानीसागर सारंगढ़ रायगढ़ में प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा संचालित संगीत परीक्षा के शास्त्रीय गायन, वादन ,तबला ,गिटार ,बांसुरी, सिंथेसाइजर, कथक नृत्य ,विषय के लगभग 150 परीक्षार्थियों ने संगीत की प्रायोगिक परीक्षा दी उक्त परीक्षा प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा नियुक्त परीक्षक वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री पं. भानु शंकर झा (प्राचार्य शारदा संगीत महाविद्यालयअंबिकापुर ) द्वारा संपन्न कराई गई ,उक्त परीक्षा में कथक नृत्यांगाना प्रीति वैष्णव, रुद्र वैष्णव, रायगढ़ जिंदल स्कूल भरतनाटयम नृत्यांगना सुश्री पुष्पा मारकंडे , श्री कोटेस्वर् साहू, दीपक महंत रामेश्वर बरेठ की उपस्थिति में परीक्षा संपादित की गई ,जिसमें प्रवेशिका से प्रभाकर (स्नातक) श्रेणी के परीक्षार्थियों ने डिग्री – डिप्लोमा हेतु प्रायोगिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दी, जिनके परीक्षा परिणाम समिति द्वारा सितंबर द्वितीय सप्ताह में घोषित की जावेगी। साथ ही प्रवेश हेतु आवेदन दिनांक 10 अगस्त से रानीसागर सारंगढ़ स्थित कार्यालय में प्रवेश फार्म भर सकेंगे, परीक्षा में बेहतर परिणाम हेतु माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय के संचालक पं. एल, डी,वैष्णव, व परीक्षा प्रभारी एल, डी,वैष्णव , रुद्र वैष्णव एवं समन्वयक श्री प्रीति वैष्णव ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी