छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा)श्रीमती पदमा मनहर ने लिया बरमकेला के पीड़ित किसान के आत्महत्या को अपने संज्ञान में
रायगढ़ क्लेक्टर को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा)श्रीमती पदमा मनहर ने लिया बरमकेला के पीड़ित किसान के आत्महत्या को अपने संज्ञान में
रायगढ़ क्लेक्टर को लिखा पत्र
दिनांक 3 अगस्त को 2021 को तहसील कार्यालय के सामने किसान ने पिया जहर मौत केलो प्रवाह में खबर प्रकाशित हुआ है जिसमे लेख है कि ग्राम कटंगपाली तहसील बरमकेला जिला रायगढ़ के एक बैरागी मिरी पिता भोजराम मिरी ने अपनी जमीन रजिस्ट्री कैंसल होजाने पर जमीन दलालो के धमकी से एवं बरमकेला तहसील कार्यालय में उक्त सम्बन्धी बार बार घुमाये जाने से परेशान होकर जहर पीकर खुदखुशी कर लिया गया है
मृतक अनुसूचित जाति वर्ग से थे उक्त प्रकाशित समाचार के सम्बंध में माननीय श्रीमती पदमा मनहर (राज मंत्री दर्जा ) द्वारा अवगत कराया गया है उनके निर्देशअनुसार जाति आयोग द्वारा उक्त प्रकरण संज्ञान में लिया गया है
उक्त संबंध में जाँच कराते हुए जांच/ कार्यवाही प्रतिवेदन एक माह के भीतर आयोग को उपलब्ध कराएंगे

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855