जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत अचानकपाली का सचिव निलंबित

पंचायत सचिव यादराम महिलाने निलंबित
रायगढ़, 19 जून2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत सारंगढ़ ग्राम पंचायत अचानकपाली के पंचायत सचिव यादराम महिलाने को शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने, मुख्यालय में निवास नहीं करने, एसडीएम सारंगढ़ के आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 24 मई 2021 को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ निर्धारित किया गया है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855