व्यापारियों ने घर से किया लंबे लॉक डाउन के खिलाफ प्रदर्शन

व्यापारियों ने घर से किया लंबे लॉक डाउन के खिलाफ प्रदर्शन

सारंगढ़ के सभी व्यापारियों ने लॉकडाउन में छूट की मांग करते हुए हाथों में कार्ड्स लेकर शोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन किया , उन्होंने मांग की लॉक डाउन में अब व्यापर में कुछ समय या किसी क्रम में छूट मिलनी चाहिए जिससे व्यापारियों एवम उनके परिवारों में आ रही दिक्कतें दूर हो पाएं । व्यापारियों ने कहा कि एक दुकान से सिर्फ दुकान मालिक नही बल्कि उनके कई कमर्चारियों के जीविकोपार्जन का साधन होता है लंबे लॉकडाउन ने व्यापारियों को कमर तोड़ दी है क्योंकि अब संक्रमण दर अपेक्षाकृत न्यून है एवम प्रदेश में कई जगह बाज़ार खुल चुके हैं तो जिले में भी दुकानमालिकों को छूट मिलने चाहिए व्यापारी यह जानते हैं कि संक्रमण का खतरा अब भी है इस लिए उन्होंने कम समय या अल्टरनेट दिनों मे या ओड इवन फॉर्मूले के साथ बाजार खुलने चाहिए । जिससे मध्यम वर्गीय दुकानदारों को आ रही दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855