प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे एवं मंत्री उमेश पटेल ने ली जिला कांग्रेस रायगढ़ की वर्चुअल बैठक

प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे एवं मंत्री उमेश पटेल ने ली जिला कांग्रेस रायगढ़ की वर्चुअल बैठक

राजीव गांधी जयंती व किसान न्याय योजना के तहत 21 से 25 मई तक होंगे विविध कार्यक्रम

रायगढ़ न्यूज़ / रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक आज प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल जी के अगुवाई में संपन्न हुई। वर्चुअल बैठक को जिला कांग्रेस के प्रभारी उत्तम वासुदेव प्रदेश महासचिव, प्रभारी सुरेंद्र जयसवाल, शिव यादव के साथ जिला अध्यक्ष द्वय अरुण मालाकार एवं अनिल शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेसी ब्लॉक अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों ने अपनी अपनी विचार रखें। बैठक के प्रारंभ में जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों से जिला व ब्लाक पदाधिकारियों को अवगत कराया, अनिल शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशो से अवगत कराया। वही जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए 21 से 25 मई तक आपदा के अवसर में विविध सेवा कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रकाश डाला। मंत्री उमेश पटेल जी ने वर्चुअल बैठक को संबोधित कर विस्तार से करोंना महामारी को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने उससे बचाव प्रशासन और स्वास्थ विभाग की एडवाइजरी के साथ कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने तथा 21 से आयोजित राजीव गांधी जयंती तथा 25 मई तक झीरम घाटी की बर्शी के विषयों पर ब्लॉक से जिला स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार रखें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के अनुसार राजीव गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए 21 मई से 25 मई तक विविध कार्यक्रम आयोजित करने हैं जिसमें राजीव गांधी न्याय योजना के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण करना, सुखी खाद्य सामग्री वितरण करना, कोविड-19 मरीजो को दवाइयों का वितरण के साथ-साथ झीरम घाटी कांड की बरसी पर शहीद नंदकुमार जी पटेल के साथ समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पर चर्चा हुई और सभी ने अपनी अपनी राय रखी। प्रदेश, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्षों द्वारा फर्जी टुकलेट मामले की कड़ी भर्त्सना की, उक्त विषय पर ब्लॉक अध्यक्षों ने स्थानीय थानों में भाजपा नेताओं के विरुद्ध एफ आई आर भी दर्ज करवाया, जिसकी जानकारी दी। उक्त बैठक की खास बात यह रही कि पूरे बैठक को प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे जी एवं मंत्री उमेश पटेल जी ने शुरू से अंत तक शामिल रहते हुए सभी जिला व ब्लाक पदाधिकारियों की विचारों को सुना उनके समस्याओं को जाना और उसके समाधान पर चर्चा भी की। जिसे लेकर जिले के कार्यकर्ता बहुत ही उत्साहित दिखे। जिला कांग्रेस की बैठक में मंत्रियों की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में एक नई जान फूंक दी। उक्त बैठक में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण विधायक सारंगढ़, चक्रधर सिदार विधायक लैलूंगा, निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती जानकी काटजू महापौर नगर निगम रायगढ़, जयंत ठेठवार सभापति नगर निगम, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर अनुसूचित जाति आयोग सदस्य, किरण पैंकरा जनपद अध्यक्ष लैलूंगा, वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, सूरज तिवारी,शरद यादव, महामंत्री विकास शर्मा, शाखा यादव, गोल्डी नायक जिला महामंत्री प्रकोष्ठ व जिला अध्यक्ष संतोष वहीदार, घनश्याम मनहर, विक्की आहूजा, उस्मान beg, बबलू साहू, राजेंद्र पांडे अंडर में नगर निगम मुकुंद मुरारी पटनायक गुलापी राठिया गौरी राठिया, वसीम खान प्रवक्ता, रिंकी पांडे, जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी विजय बसंत,श्रीमती बैजंती नंदराम लहरें, ब्लॉक अध्यक्ष गण श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा, शिव शर्मा, पुरुषोत्तम साहू, ताराचंद पटेल, बिहारी पटेल, ठंडाराम बेहरा, मनोज गभेल, लीलाधर चौधरी, केशव पातर, ऋतुराज सिंह ठाकुर, नर्मदा राठिया, विकास ठेठवार, मदन महत, युशूफ छाया, सफेद गुप्ता परमानंद डेजारे, कौशिक भौमिक, आशीष शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855