सारंगढ़ में अधिकारी आपदा काल में कर रहे हैं वसूली, जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे

सारंगढ़। पूरा देश जहां कोरोनावायरस के इस भयंकर आपदा से जूझ रहा है लॉकडाउन ने आम आदमी से लेकर खास आदमी तक के कमर तोड़ दिए हैं जो अधिकारी निरीह मजबूर जनता को किसी काम से जाते समय डंडाबरसा रहे है या उन पर जुर्माना ठोक रहे है वही अधिकारी इस भयंकर आपदा काल को अपना अवसर बनाने से नहीं चूक रहे हैं अपने बैंक बैलेंस बढ़ाने में लगे हुए हैं सारंगढ़ के कुछ जिम्मेदार अधिकारी आपदा को अवसर बना कर लॉकडाउन में जमकर वसूली कर रहे हैं, लोगो को डरा धमका कर उनसे लाखो रुपये ऐठ ले रहे है , ताजा मामला निकल कर सामने आया है ग्राम पंचायत हिर्री से जन्हा एक डॉक्टर से जो कि प्राइवेट प्रेक्टिसनर है सारंगढ़ के तीन प्रमुख अधिकारियो ने डरा धमका कर तीन लाख रूपये ले लिए, दरसल ग्राम पंचायत हिर्री में संचालित वारे क्लिनिक के संचालक खगेश्वर प्रसाद वारे का आरोप हैं की 7मई को उनके क्लिनिक में सारंगढ़ थाना प्रभारी के के पटेल, तहसीलदार सुनील अग्रवाल,बी.एम.ओ सिदार अपने दल बल के साथ पहुंचे और वंहा पहुँच कर मंत्री से लेकर जिला कलेक्टर के नाम का सहारा लेते हुए उसे जमकर डराया धमकाया और कहने लगे की तुम्हारे क्लिनिक को सील करेंगे, तुम्हारे नाम पर एफ.आई.आर कर के तुम्हे जेल भेजेंगे, तुम अवैध क्लिनिक चला रहे हो और अगर तुम्हे जेल जाने व क्लिनिक को सील होने से बचाना है तो पंच लाख देना होगा , ।पीड़ित डॉ खगेश्वर प्रसाद वारे ने कहा कि मै इतना पैसा कहा से लाऊंगा इतना सुन तीनो अधिकारी तिलमिला गए और बोलने लगे तुम्हे जेल भेजनाही पड़ेगा।डाक्टर ने डर के मारे पचीस पचास हजार दे दूंगा बोला मगर अधिकारी नही माने और तीन लाख रु डाक्टर से लेकर ही छोंड़े/
……………………………………….।
मुकेश वस्त्रालय ने भी लगाए अधिकारियों पर वसूली के आरोप


इसी तरह सारंगढ़ के प्रतापगंज स्थित मुकेश वस्त्रालय के संचालक ने भी सारंगढ़ के तहसीलदार थाना प्रभारी और नगर पालिका अधिकारी के ऊपर लॉकडाउन के नाम पर ₹80000 लेने का आरोप लगाया है।
………………………………………….
अधिकारियों के वसूली के मामले सोशल मिडिया मे जमकर हो रहा वायरल
†*
सारंगढ़ के इन तीनों अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से या किसी अन्य संस्थान से अवैध रुपए वसूली करने के मामले सोशल मीडिया में चाहे वह व्हाट्सएप हो या फेसबुक हो जमकर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया के स्टेज में लोग इन अधिकारियों की जमकर निंदा कर रहे हैं।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863