बढ़ते कोरोना को देखते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को ये राशि दी।
बिलासपुर, मुंगेली,पेंड्रा मरवाही में बढ़ते कोरोना को देखते हुए स्वास्थय में और बेहतर उपाय किया जा सके जिसको देखते हुए जिला प्रशासन को बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने अपनी सांसद निधि से तीनों जिलो को 36 लाख रुपये की राशि दी।
अरुण साव सांसद ने कहा कि वर्तमान परिस्थियों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मैंने अपने सांसद निधि से जिला कलेक्टर बिलासपुर को 15 लाख रुपए, जिला कलेक्टर मुंगेली को 11 लाख रुपए एवं जिला कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 10 लाख रुपए कुल 36 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।