दिवंगत लक्षेन्द्र खूंटे के परिजनों से मिलने उच्चभिठ्ठी पहुंची उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़
।आज छतीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ग्राम उच्चाभिठ्ठी पहुंचकर दिवगंत मासूम लक्षेन्द्र खूंटे के परिजन से मुलाकात कर विगत दिनों हुए घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने आश्वस्त किये साथ ही आर्थिक सहायता प्रदान किये उल्लेखनीय हो कि ग्राम उच्चभिठ्ठी में रूपये के लेन देन को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की निर्मम हत्या कर दी थी आज एक परिवार ऊपर दुख का संकट आ खड़ा हुआ है परिजनों ने रुंधे गले से विधायक को आप बीती बताई विधायक ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह दुखद घटना है मैं सभी से एक ही बात बोलना चाहूंगी कि ऐसे घटना की पुनरावृत्ति दुबारा ना हो जिसके लिए हम सब को भी जागरूक रहना है और अपने से छोटे बच्चों को ख्याल रख कर जिम्मेदारी का निर्वहन करना है इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा,सरपंच सोनू चंद ,पूर्व सरपंच लेन्ध्रा छतराम निराला ,धेश्वर चन्द्रा,मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे मौजूद रहे।
फोटो अटैच

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855