सुकमा 17.02.2021
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह का आयोजन,
स्थानिय बस स्टेण्ड मे
आज दिनांक 17.02.2021 को यातायात पुलिस जिला सुकमा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महोदय श्री के.एल. ध्रुव (भा.पु.से.)
पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक जिले के विभिन्न स्थानों यातायात जागरूकता कार्यक्रम, यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 18.01.2021 को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनीत नंदनवार (भा.प्र.से.) कलेक्टर जिला सुकमा एवं श्री के.एल. ध्रुव (भा.पु.से.) पुलिस जिला सुकमा द्वारा दीप प्रज्वलित कर, यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया, एवं जिले के विभिन्न स्थानों में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, ड्रायविंग लायसेंस शिविर, वाहन चालकों का प्रशिक्षण, वाहन बीमा पर कार्यशाला, स्कूल/काॅलेजों में आॅन लाईन यातायात जागरूकता, स्कूल बसों की चेकिंग, चौक-चौराहों में, प्रमुख सड़क मार्गों में, हाट-बाजारों में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, तथा जिले के विभिन्न स्कूलों में निंबध, चित्रकला, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात जागरूकता विडियो दिखाकर, पैम्प्लेट्स वितरण कर, बैनर पोस्टर, लाउड स्पीकर के माध्यम से आम नागरिकों एवं वाहन चालकों यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया, समापन समारोह दिनांक 17 फरवरी 2021 को प्रदर्शनी स्थल स्थानीय बस स्टेण्ड परिसर सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर कलेक्टर महोदय, वरिष्ठ गणमाण्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं, व्यापारी बंधुओं द्वारा आम नागरिकों, ग्रामीणों, एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा विषय पर जानकारी दी गई एवं लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने अपील की गई एवं यातयात जागरूकता पाम्प्लेट् वितरण किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक में मदर टेरेसा स्कूल सुकमा ने प्रथम एवं शास. कन्या उच्च. मा.वि. सुकमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तथा ड्रायविंग लायसेंस शिविर में जिले के करीबन 900 व्यक्तियों ने ड्रायविंग लायसेंस बनवाने आॅन लाईन पंजीयन कराया, प्रदर्शनी स्थल में यातायात उपकरणों के माध्यम से लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के फलस्वरूप गुड सेमेरिटन, एवं यातायात जागरूकता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों कोे पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सुकमा द्वारा पुरस्कार स्वरूप हेलमेट, मोमन्टो, प्रमाण पत्र, डायरी, पेन आदि देकर सम्मानित किया गया, उक्त कार्यक्रम में श्री ओ पी कोसरिया, अपर कलेक्टर जिला सुकमा, श्री के.एल. ध्रुव (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, श्री सुनील शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, श्री श्याम मधुकर, श्री अनुराग झा, श्री प्रतीक चतुर्वेदी, श्रीमती आशा सेन, उप पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, श्री नभ स्माईल एस डी एम सुकमा, पत्रकार बंधु श्री , श्री सुकमा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, उप पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, श्री प्रवीण खलको रक्षित निरीक्षक जिला सुकमा, यातायात प्रभारी सउनि रघुवीर सिंह राजपुत, पत्रकार बंधु, व्यापारि बंधु, गणमान्य नागरिक, जिले के आम नागरिक, वाहन चालक, लगभग 300 की संख्या में उपस्थित रहे।