छिंदगढ़ साप्ताहिक बाजार में यातायात जागरूकता

सुकमा
10.02.2021

आज दिनांक 10.02.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सुकमा के नेतृत्व में यातायात पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत् यातायात पुलिस जिला पुलिस सुकमा द्वारा सुकमा के छिंदगढ़ साप्ताहिक बाजार में यातायात जागरूकता का आयोजन किया गया। साप्ताहिक बाजार में दूरदराज से आए ग्रामीणों एवं वाहन चालकों, आम नागरिकों को यातायात जागरूकता पाम्प्लेट वितरण कर लाउड लाउड स्पीकर, बैनर पोस्टर के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने समझाईश दी गई, यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से छिन्दगढ़ में वाहन चालकों नागरिकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नही करने, तेजगति वाहन नही चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाकर समझाईश दी गई एवं यातायात जागरूकता पाम्प्लेट्स वितरण किया गया।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855