सुकमा
09.02.2021
-ःः सुकमा में यातायात जागरूकता:ः-
आज दिनांक 09.02.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सुकमा के नेतृत्व में यातायात पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत् यातायात पुलिस/जिला पुलिस सुकमा द्वारा सुकमा के चौक-चौराहे में यातायात जागरूकता का आयोजन किया गया। वाहन चालकों, आम नागरिकों को यातायात जागरूकता पाम्प्लेट वितरण कर लाउड लाउड स्पीकर, बैनर पोस्टर के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने समझाईश दी गई, यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से सुकमा नगर में वाहन चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, तथा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नही करने, तेजगति वाहन नही चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाकर समझाईश दी गई एवं यातायात जागरूकता पाम्प्लेट्स वितरण किया गया। तथा वाहनों की चेकिंग कर वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कुल 11 प्रकरणों में मोटरयान अधिनियम के तहत् चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क राशि 3700 रू. कर वसूल किया गया।