कोविड रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी हुये सम्मानित
रायगढ़, 6 फरवरी2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने आज हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र)रामभांठा, रायगढ़ में शहरी क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदाय किया। इस मौके पर डॉ.एस.टोप्पो एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन रायगढ़ के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।