कलेक्टर श्री भीम सिंह ने लगवाया कोरोना का टीका


राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण प्रारंभ
रायगढ़, 5 फरवरी2021/ कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अंतर्गत आज कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में 10 हजार से अधिक लोगों को सफलता पूर्वक टीके लगाये जा चुके है। अत: जिनका भी रजिस्ट्रेशन टीकाकरण के लिए हुआ है, वे सभी बिना किसी झिझक के टीका जरूर लगवाएं।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में कोविड टीकाकरण की जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ.केशरी ने बताया कि जिले में 33 स्थानों पर वेक्सीनेशन किया जा रहा है। 16 जनवरी से प्रारंभ हुये टीकाकरण में 4 फरवरी तक कुल 10413 व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके है।
उल्लेखनीय है कि आज राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरुवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडे, ज्वाइंट कलेक्टर सर्व श्री सुमित अग्रवाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्रीमती नम्रता डोंगरे, डिप्टी कलेक्टर सर्व सुश्री अभिलाषा पैकरा, श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने टीका लगवाया।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855