रायगढ़, 4 फरवरी2021/ शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा हेतु सत्र 2021-22 में पोर्टल 01 फरवरी से खोला गया है। पोर्टल में 20 फरवरी 2021 तक स्कूलों का पंजीयन किया जायेगा। जिसका सत्यापन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 28 फरवरी तक किया जायेगा। 15 मार्च से 15 अप्रैल तक पोर्टल छात्र पंजीयन हेतु खोला जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, परिलक्षित आदिम जनजाति, वनवासी, दिव्यांग, एचआईवी पीडि़त, गरीबी रेखा के नीचे परिवार के बच्चों का अशासकीय विद्यालय की एन्ट्री कक्षा नर्सरी अथवा के.जी. 1 तथा पहली कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश हेतु http//eduportal.cg.nic.in/RTE/ साईट में ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाईन पंजीयन के पश्चात् अभिभावक वाछित दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा सर्वेसूची के प्रमाण पत्र नोडल अधिकारी (शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी प्राचार्य) के पास जमा करें। नोडल अधिकारी द्वारा 01 मई से 15 मई 2021 तक दस्तावेजों की जांच, 17 मई से 19 मई तक प्रथम चरण लॉटरी एवं सीट आबंटन तथा 20 मई से 05 जून 2021 तक स्कूल दाखिला प्रकिया की जावेगी। आर.टी.ई. अन्तर्गत बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा हेतु प्रवेश के लिए इच्छुक पालक अन्य जानकारी हेतु अपने क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से अथवा हेल्पलाईन नम्बर 01139589101 पर संपर्क कर सकते है।
प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता निलंबित
रायगढ़, 4 फरवरी2021/ विकासखण्ड रायगढ़ के शास. प्राथ.शाला बनखेता के प्रधान पाठक श्री शशिकांत गुप्ता को शाला में अध्ययनरत छात्राओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच करवायी गई। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई जिसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री गुप्ता को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ में अटैच किया गया है तथा इस अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।