कार्पोरेट आफिस की तर्ज पर बनेगा कलेक्टोरेट परिसर
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने किया एसडीएम कार्यालय व कलेक्टोरेट परिसर का निरीक्षण
रायगढ़, 1 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट के पीछे स्थित एसडीएम कार्यालय और पूरे कलेक्टोरेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के समग्र परिसर की हर रोज सफाई कराने के निर्देश दिए। इसी तरह पीडब्ल्यूडी और उद्यान विभाग के अधिकारियों को कार्पोरेट आफिस की तर्ज पर कलेक्टोरेट परिसर को बनाने के निर्देश दिए।
कार्यालय पहुंचते ही कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम कार्यालय परिसर का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम कार्यालय के सामने वाहन व्यवस्थित नहीं थे। परिसर में जगह-जगह कचरा फैला हुआ था, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम कार्यालय में वाहनों को व्यवस्थित करने और कचरा रखने के लिए डस्टबीन रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने हफ्ते में दो दिन परिसर की सफाई कराने के लिए निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय को निर्देशित किया। इसके बाद कलेक्टोरेट के पीछे के गेट से परिसर से आते हुए बाउंड्रीवाल से लगे कार्यालय का निरीक्षण कलेक्टर श्री भीम सिंह ने किया। इस दौरान पीएनबी एटीएम से लगे दो कमरे में आफिस का अनुपयोगी सामग्री रखा था, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाजिर कर्मचारी को तलब करते हुए तत्काल अनुपयोगी सामग्री को खाली कराने और भवन को आफिस के लिए आबंटित करने के निर्देश कार्यालय अधीक्षक को दिए। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि किसी भी कमरे में आफिस से संबंधित चेयर, टेबल, आलमिरा, दस्तावेज व अन्य सामान् नहीं होने चाहिए। इस दौरान उन्होंने अनुपयोगी सामग्री को तत्काल खाली कराकर जरूरतमंद विभाग को कमरा आबंटित करने आफिस सुपरिटेंडेंट को निर्देशित किया। इसके बाद पीएनबी एटीएम के सामने वाटर हार्वेस्टिंग को देखा। इसे फक्शन मोड पर लाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम से लगे सड़क के बाउंड्रीवाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने लोगों के बैठक व्यवस्था को सुविधायुक्त करने और सामने की ओर बने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को ठीक कराने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टोरेट बिल्डिंग पर एक जगह ऊपर से पानी गिर रहा था और नीचे कचरा भी फैला था। कलेक्टर श्री सिंह ने वेस्ट पानी पाइप लाइन को नीचे तक लाने और कचरा फेंकने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने कलेक्टोरेट के सामने के तरफ मेन गेट तक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मेन गेट का रंग-रोगन करने के साथ नेम प्लेट की लाइट के साथ नए तरीके से पेंट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गांधी प्रतिमा स्थित जगह, कलेक्टोरेट के सामने अगल-बगल में बने नर्सरी, सृजन सभा गृह सामने पार्किंग के सामने और कलेक्टोरेट के बीच के खाली जगह को गार्डन के रूप में आने वाले दो माह के अंदर विकसित करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टोरेट की बिल्डिंग का रंग रोगन करने, ओवर पाइप को नीचे तक लाने और जहां पर भी दीवारों व स्थल पर गंदगी हो उसकी सफाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कलेक्टोरेट परिसर में पूरे जिले के आम लोग आते हैं। इसलिए यह आकर्षक दिखने के साथ व्यवस्थित भी होना चाहिए। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कलेटोरेट परिसर व कार्यालय को कार्पोरेट कार्यालय की तर्ज पर विकास आने वाले दो माह के भीतर करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी और उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय, एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।