01 रुपये और 10 रुपये के सिक्के लेने से
मना करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
रायगढ़, 4 नवम्बर 2020/ जिला प्रशासन को यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ व्यवसायी और सामान्य व्यक्ति 01 रूपये एवं 10 रुपये के सिक्कों के लेनदेन से मना कर रहे है। इस संबंध में लीड बैंक (भारतीय स्टेट बैंक)के प्रबंधक ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अथवा भारत सरकार द्वारा 01 रुपये और 10 रूपये के सिक्कों के लेनदेन पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और सभी सिक्के प्रचलन में है।
अत: इन सिक्कों के लेनदेन से कोई भी व्यक्ति अथवा व्यवसायी मना नहीं कर सकता। भारतीय मुद्रा का अपमान और 01 रुपये तथा 10 रुपये के सिक्कों के लेनदेन से मना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।