किसानों के हित में सारंगढ़ एसडीएम चौबे को सौंपा ज्ञापन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती एवं इंदिरा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
सारंगढ़ न्यूज़/ छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार जी के दिशा निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ उलखर कोशिर एवं नगर कांग्रेस ने बस स्टैंड कांग्रेस कार्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एव पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि को किसान अधिकार दिवस के रुप मे मनाया। जिसमें सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेसी भाजपा एवं केंद्र सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए किसानों के हित में सत्याग्रह आंदोलन चलाया और सबकी उपस्थिति में सरदार पटेल व इंदिरा गाँधी को याद करते किसान हस्ताक्षर अभियान चलाकर किसान अधिकार दिवस मनाया गया तत्पश्चात कांग्रेसियों ने सारंगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम श्री चौबे को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान विरोधी बिल का विरोध करते हुए किसान हित में महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय दुबे जनभागीदारी अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, खेमराज पटेल मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक,कोसीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चंद्रा,पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष, लाल बहादुर चंद्रा,पूर्व जनपद सदस्य छेदु राम साहू, अशोक वर्मा, देवेंद्र साहू , गोलू राजकमल अग्रवाल जिला महासचिव युवा कांग्रेस, एल्डरमैन द्वय बबलू बहिदार, शुभम बाजपेई एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष, चारू शर्मा, बाबू सोनी, गोल्डी लहरें मीडिया प्रभारी सारंगढ़ विधायक, मिलन दास महंत ब्लॉक महामंत्री एवं मीडिया सेल, राकेश तिवारी प्रवक्ता, हेमंत चंद्रा कोसिर अध्यक्ष एनएसयूआई अनिल दास आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।