सारंगढ – सारंगढ के पूर्व विधायक स्व.हुलास राम मनहर के सुपुत्र एवं कांग्रेस नेता घनश्याम मनहर के बड़े भाई,पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पदमा मनहर के जेठ, रमेश कुमार मनहर का निधन हो गया। उनके निधन से सारंगढ़ अँचल मे शोक की लहर है। स्वर्गीय रमेश मनहर कुशल ब्यवहार के धनी थे। वे घरघोड़ा मे सहायक विकाश विस्तार अधिकारी पद पर 1984 से 2014 तक रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए घरघोडा क्षेत्र में सेवा दिये । सन 2014 से 2017 तक जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए । सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे घरघोड़ा नगर वासियों के प्यार की वजह घरघोड़ा में ही निवास बनाकर रहना पसंद किये। अपने मिलनसार छवि से छोटे बड़ो मे लोकप्रियता के साथ क्षेत्रवासियों के दिलो में हमेशा रहेंगें । श्री मनहर अपने पीछे पत्नी के साथ पुत्र, पुत्री ,नाती- नातिन भरापूरा परिवार छोड़कर चले गए । श्री मनहर का अंतिम संस्कार गृह ग्राम सारंगढ़ रानीसागर मुक्तिधाम में किया गया ।
पत्रकार संघ के अब्बास अली,यशवंत सिंह ठाकुर, रामकिशोर दुबे भरत अग्रवाल नूतन थवाईत रंजीत सिंह ठाकुर मिलाप बरेठा ओमकार केशरबानी विश्वनाथ गुरु सारंगढ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने स्वर्गीय रमेश मनहर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये इस दु:खद घड़ी मे शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है।