सारंगढ़ को मिली एंबुलेंस की सौगात,निजि एंबुलेंस की भारी भरकम किराए से अब लोगों को मिलेगी कुछ राहत, क्षेत्रिय विधायक उत्तरी जांगड़े की एक और उपलब्धि

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े की विकास गाथा में आज सारंगढ़ की बहुप्रतीक्षित एंबुलेंस की मांग पूरी हुई ज्ञात हो कि सारंगढ में एंबुलेंस की कमी थी इस कोरोना महामारी के के दौर में सारंगढ़ के लोगों को

एंबुलेंस की कमी से जूझना पड़ रहा था एंबुलेंस की कमी का फायदा निजी एंबुलेंस वालों ने बहुत उठाया किराया से 4 गुना 5 गुना ज्यादा किराया लेकर लोगों को दिया जा रहा था जिससे अब लोगों को कुछ राहत मिलेगी एंबुलेंस के लिए सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे बहुत दिनों से प्रयास कर रही थी जो आज उनका प्रयास करना सार्थक हुआ और सारंगढ़ को एक नया एंबुलेंस का सौगात मिला

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855