सारंगढ़ विधायक ने ली किसानों की सुधि, धान खरीदी प्रक्रिया को सरल बनाने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को लिखा पत्र

सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं कलेक्टर रायगढ़ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है की किसानों की धान खरीदी प्रक्रिया को सरल से सरल बनाया जाए एवं पूर्व में जो पंजीयन है उसी को यथावत रखने की अपील मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर से की है क्षेत्र के किसानों ने विधायक की इस पहल को मुक्त कंठ से सराहा है।।

ज्ञात हो विगत वर्ष धान खरीदी की प्रक्रिया से किसानों को बड़े ही परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिसको किसान आज भी नहीं भूले हैं इसलिए सारंगढ विधायक के इस पहल को क्षेत्र के किसान तारीफ कर रहे हैं साथ ही विधायक से उम्मीद रखते हैं कि विगत वर्ष दिन परेशानियों का सामना करना पड़ा था इस वर्ष इस तरह की किसी भी तरह की परेशानी किसानों के सामने ना आ पाए

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855