रायगढ़, 15 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये किये जा रहे तमाम उपायों जैसे सर्वे, जांच, टे्रसिंग इत्यादि के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के कार्य में बाधा पहुंचाने तथा उन्हें डराने-धमकाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने हाल ही में कोरोना सघन सर्वे अभियान के दौरान जिले के कुछ जगहों पर घटित ऐसी घटनाओं का संदर्भ लेते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगातार अपनी सेहत की परवाह किये बिना लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कार्यरत है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा भी बढ़ रहा है और पिछले कुछ दिनों में लोगों के निधन भी हुये है। इन सबको रोकने के उद्देश्य से ही सर्वे तथा जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिलेवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुये कहा किसी भी तरह की अफवाह या फेक न्यूज पर भरोसा ना करें। स्वास्थ्य अमले को आपके तथा आपके अपनों के स्वास्थ्य सुरक्षा के कार्य में पूरा सहयोग दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने एसईसीएल खदान से प्रभावित ग्रामीणों व प्रबंधन की ली बैठक
विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया भी रहे मौजूद
रायगढ़, 15 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज एसईसीएल माईंस से प्रभावित भू-विस्थापितों व एसईसीएल प्रबंधन के प्रतिनिधियों की बैठक ली। विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया भी बैठक में सम्मिलित हुये। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान भू-विस्थापितों के प्रतिनिधि मंडल से भू-अर्जन मुआवजा, रोजगार तथा पुनर्वास के संबंध में उसकी समस्यायें व मांगों के बारे में चर्चा की। विधायक श्री राठिया तथा प्रभावित ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने विस्तार से अपनी बात रखी। एसईसीएल प्रबंधन से भी उनका पक्ष जाना गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रभावित ग्रामों से आये प्रतिनिधि मंडल व एसईसीएल प्रबंधन से उनका पक्ष जानने के बाद कहा कि इस विषय पर अब तक हुई समस्त कार्यवाही का विस्तार से अध्ययन व अवलोकन करने के पश्चात आगे ग्रामवासियों तथा एसईसीएल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी मामलों का निराकरण किया जावेगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रभावितों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा तथा उनकी सहमति से ही आगे कार्य किया जायेगा। इस दौरान एसडीएम श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम घरघोड़ा श्री अशोक मार्बल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अब घर बैठे डाउनलोड कर सकते है होम आईसोलेशन पूर्णता प्रमाण-पत्र
जिला प्रशासन ने की व्यवस्था
रायगढ़, 15 अक्टूबर 2020/ होम आईसोलेटेड मरीजों के आईसोलेशन अवधि की समाप्ति संबंधी पूर्णता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। जिससे व्यक्ति को अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय या कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वह घर बैठे ही अपना होम आईसोलेशन पूर्णता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकता है। इसके लिये रायगढ़ जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in के होम पेज पर जाकर मेन्यु में नोटिस टेब के सब मेन्यु कोरोना संबंधित आदेश पर क्लिक करने से एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें तिथि अनुसार होम आईसोलेशन पूर्णता प्रमाण-पत्र पीडीएफ में अपलोड किये गये है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। आईसोलेशन की 17 दिन की अवधि पूर्ण करने के पश्चात होम आईसोलेशन पूर्णता दिनांक के आधार पर संबंधित व्यक्ति अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता ह
देर शाम कलेक्ट्रेट के बाहर वृद्ध दंपत्ति के बैठे होने की मिली सूचना, कलेक्टर ने मिलकर जानी समस्या
रायगढ़, 15 अक्टूबर 2020/ आज देर शाम सरिया क्षेत्र के एक वृद्ध दंपत्ति का रायगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर खुले में रूके होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने तत्काल दंपत्ति से मुलाकात कर उनका रायगढ़ आने तथा यहां रूकने का कारण पूछा। दंपत्ति ने बताया कि उनका भूमि व मकान संबंधी प्रकरण लंबित है जिस पर वे अपनी बात रखने यहां आये थे। कलेक्टर श्री सिंह ने मामले की जानकारी ली तथा उन्हें आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारी के माध्यम से इसकी जांच कराकर यथाशीघ्र निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम रायगढ़ को दंपत्ति को रैन बसेरा में ठहराने तथा उनके खाने-पीने व रहने के पूरा इंतजाम करने के निर्देश दिये।