कलेक्टर श्री सिंह ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
जिले में कोरोना की स्थिति की विस्तार से की समीक्षा


कलेक्टर श्री सिंह ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
जिले में कोरोना की स्थिति की विस्तार से की समीक्षा
रायगढ़, 12 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के पश्चात मरीज की नियमित मॉनिटरिंग में कोई कमी न हो। होम आईसोलेटेड मरीजों का भी नियमित फालोअप हो, जिससे मरीज के गंभीर अवस्था में पहुंचने से पहले उसका चिन्हांकन हो जाये और उसे आवश्यकतानुसार इलाज दिया जा सके। हाल ही में कोरोना से हुये निधन के मामलों में अधिकांश यह देखने को मिल रहा है कि मरीज अस्पताल में देर से पहुंच रहे है जिसे दूर करने के लिये लोगों के बीच जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार के साथ सघन सर्वे व टेस्टिग तथा संसाधनों की उपलब्धता पर भी बराबर काम किया जा रहा है। कोरोना से हो रही मौतों को रोकना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान पिछले एक सप्ताह में विभिन्न अस्पतालों में कोविड के कारण हुई मृत्यु के कारणों की विस्तार से समीक्षा की तथा इसे रोकने की दिशा में हर संभव उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत चिन्हांकित लोगों तथा टेस्टिंग की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय कोविड अस्पतालों में उपलब्ध मैन पावर की जानकारी ली तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने अस्पतालों में दिये जा रहे इलाज एन्टी वायरल व ऑक्सीजन थैरेपी की जानकारी ली तथा गंभीर मरीजों को जल्द स्थिर किये जाने की प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कोविड का इलाज कर रहे डॉक्टरों को आपस में अपने अनुभव बांटते रहने के लिये भी कहा, जिससे मरीजों को और बेहतर उपचार दिया जा सके। साथ ही डॉक्टरों को निर्देशित करते हुये कहा कि निजी अस्पतालों में ऐसे मरीज जिन्हें कोई लक्षण नहीं है उन्हें अनावश्यक ऑक्सीजन बेड में भर्ती न करें। शासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि यह सुनिश्चित हो कि अस्पतालों में लोग बिना जरूरत या बिना डॉक्टर की पर्ची के सिटी स्केन न करवायें। साथ ही उन्होंने अस्पतालों के नियमित निरीक्षण के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग निर्देशित करते हुये कहा कि होम आईसोलेशन का निर्धारण स्वास्थ्य विभाग ही करेगा। इसी प्रकार अस्पताल से उच्च संस्थान में रेफरल का निर्धारण चिकित्सक द्वारा किया जाये। इसके लिये आवश्यक सभी एसओपी का पालन करना अनिवार्य है। कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन बेड की समीक्षा की तथा मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन ऑक्सीजन बेड का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिये कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोगों के बीच जागरूकता के लिये व्यापक स्तर पर जमीनी अमले के द्वारा प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये जिससे लोग विषय की गंभीरता को समझते हुये लक्षणों को न छुपाये व सही समय पर टेस्टिंग करवाकर उचित इलाज प्राप्त करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कालेज के अधिकारी तथा निजी अस्पताल संचालक मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल पति के इलाज के लिये श्रीमती खुशबू सिंह को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया
रायगढ़, 12 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज सड़क दुर्घटना में घायल पति के इलाज के लिये रेडक्रास की ओर से रुपये 50 हजार का चेक श्रीमती खुशबू सिंह को प्रदान किया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि छातामुड़ा बाईपास रोड निवासी श्री विकास सिंह का पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था, पत्नी श्रीमती खुशबू सिंह द्वारा इनका इलाज जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज रायगढ़ और बालाजी हास्पिटल रायपुर से कराया गया। अभी भी इनका इलाज रायपुर से चल रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष उपस्थित होकर श्रीमती खुशबू सिंह ने पति के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिये निवेदन किया था। आवेदन पर विचार करते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने रेडक्रास के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में आज रेडक्रास की ओर से जारी 50 हजार रुपये का चेक कलेक्टर श्री सिंह ने श्रीमती खुशबू सिंह को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना अंतर्गत 24 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 12 अक्टूबर2020/ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ द्वारा ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने वाले इच्छुक आवेदकों से 24 अक्टूबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के  मध्य होनी चाहिए। अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, नि:शक्तजन, नक्सल प्रभावित एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को आयु सीमा में 5 वर्ष छूट की पात्रता होगी। आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ नियत तिथि तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ में दो प्रतियों में जमा करना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत अधिकतम स्वीकार्य लागत, निर्माण एवं उद्योग इकाईयों हेतु 25 लाख, सेवा इकाईयों हेतु 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख रुपए है। इसके लिए आवेदक को न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। उद्योग एवं सेवा परियोजना में स्वीकृत ऋण पर लगने वाला बैंक गारंटी शुल्क तथा आगामी 4 वर्षो के लिए अधिरोपित वार्षिक सेवा शुल्क का भुगतान शासन द्वारा दिया जाएगा तथा नियमानुसार ब्याज अनुदान एवं मार्जिन मनी अनुदान देय होगा। कोई भी व्यक्ति अथवा उनके परिवार के सदस्य जो पूर्व में भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर लाभान्वित हुए है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

15 देशी व 16 विदेशी मदिरा दुकानें प्रत्येक रविवार को रहेंगे बंद
रायगढ़, 12 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम रायगढ़, नगर पालिका परिषद सारंगढ़, खरसिया, नगर पंचायत सरिया, धरमजयगढ़, किरोड़ीमलनगर, बरमकेला, घरघोड़ा, पुसौर एवं लैलूंगा नगरीय सीमा क्षेत्रों में स्थित 15 देशी मदिरा दुकान सी.एस.-2 (घघ)एवं 16 विदेशी मदिरा दुकान एफ.एल.-1 (घघ)को आगामी आदेश पर्यन्त प्रत्येक रविवार को पूर्णत:बंद करने हेतु आदेशित किया है। पूर्व निर्धारित समय तक होम डिलीवरी जारी रहेगी, काउंटर बिक्री नहीं होगी।
15 देशी मदिरा दुकान-
बड़पारा, चक्रधर नगर, बड़े रामपुर, मटन मार्केट, सावित्री नगर, बोईरदादर, कोढ़ीपारा, कोकड़ीतराई, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, सारंगढ़, बरमकेला एवं सरिया शामिल है।
16 विदेशी मदिरा दुकान-
विजयपुर, चक्रधर नगर रोड, बड़े रामपुर, जूटमिल, सावित्री नगर, बोईरदादर, कोढ़ीपारा, कोकड़ीतराई, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया एवं लैलूंगा शामिल है
पंचायत सचिव भेंगारी संतराम राठिया निलंबित
रायगढ़, 12 अक्टूबर 2020/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत घरघोड़ा ग्राम पंचायत भेंगारी के पंचायत सचिव श्री संतराम राठिया को ग्राम पंचायत भेंगारी का प्रभार नहीं लेने एवं उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देशों की अवहेलना करने तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाये पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव संतराम राठिया को जनपद पंचायत घरघोड़ा में अटैच किया गया है तथा इस अवधि में उसे नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855