जिले के सभी निकाय कंटेनमेंट जोन घोषित


24 से 30 सितम्बर तक जिले के सभी नगरीय निकाय कंटेनमेंट जोन घोषित
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने दिशा-निर्देशों के साथ जारी किया आदेश
रायगढ़, 20 सितम्बर2020/ कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम हेतु लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुये कलेक्टर श्री भीम सिंह ने रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकायों को 24 सितम्बर 2020 को प्रात: 5 बजे से 30 सितम्बर 2020 की रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिये पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित करने हेतु आदेश जारी किया है।
कंटेनमेंट अवधि में रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत सभी केन्द्रीय/शासकीय/अद्र्धशासकीय एवं निजी कार्यालय/ प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक सेवायें प्रदान करने वाले कार्यालय/प्रतिष्ठान को उपरोक्त प्रतिबंध से बाहर रखा जाता है जिनमें कार्यालय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, कोषालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील, जनपद कार्यालय थाना एवं पुलिस चौकी पर लागू नहीं होगा। कोविड-19 से संबंधित कार्यों के निष्पादन एवं समन्वय हेतु जिन विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उक्त सभी शासकीय कार्यालय अपने न्यूनतम कर्मचारी क्षमता के साथ खुले रहेंगे, किन्तु शासकीय कार्यालयों में उपरोक्त अवधि में आम जनता का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त जेल, अग्निशमन सेवायें, एटीएम, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, रेलवे टेलीकॉम, इंटरनेट सेवायें, पोस्टल सेवायें, कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवायें जिसमें सीवरेज एवं कचरे का डिस्पोजल इत्यादि भी शामिल है, पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
बैंक अपने संस्थान में न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारियों/अधिकारियों का उपयोग करेंगे एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य सरकार तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिये जा रहे निर्देशों का अक्षरश: पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। बैंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के सामूहिक आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था किसी भी स्थिति में उपलब्ध नहीं करायी जायेगी। बैंक अपने संस्थान में एक समय से अधिकतम पांच ग्राहकों को ही प्रवेश देंगे। बैंक द्वारा संचालित एटीएम में पर्याप्त मात्रा में मुद्रा की उपलब्धता बैंक प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जावेगी तथा एटीएम में कैश जमा करने हेतु प्रयुक्त वाहन को आवागमन  की अनुमति रहेगी।
मेडिकल दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक तथा अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल दुकानें चौबीसे घंटे संचालित की जा सकें गी। समस्त बैंक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे। पेट्रोल पंप के संचालन की अनुमति प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक होगी। मिल्क पार्लर एवं वितरण की समयावधि प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक एवं संध्या 5 बजे से संध्या 6.30 तक ही रहेगी। साथ ही यह स्पष्ट किया जाता है कि दुग्ध व्यवसाय हेतु कोई भी दुकान/पार्लर नहीं खोले जायेंगे। केवल दुकान पार्लर के सामने फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क संबंधी निर्देशों का पालन करते हुये उपरोक्त समयावधि में केवल दुग्ध विक्रय की अनुमति होगी। पशुचारा दुकानों/पेट शॉप/एक्वेरियम को केवल पशुओं को पशुचारा देने हेतु प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक एवं संध्या 5 बजे से संध्या 6.30 बजे तक शॉप खोलने की अनुमति रहेगी। जिले के समस्त नगरीय निकायों के अंतर्गत संचालित समस्त शराब दुकानें बंद रहेंगी।
एलपीजी गैस सिलिंडर की एजेंसियां केवल टेलीफोनिक एवं ऑनलाईन आर्डर लेंगे तथा ग्राहकों को सिलेण्डर की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायेंगे। अत्यावश्यक सेवा/वस्तुओं से जुड़े वाहनों यथा दवा एवं चिकित्सा उपकरण आदि के परिवहन की अनुमति रहेगी। औद्योगिक संस्थानों एवं निर्माण इकाईयों को अपने कैंपस के भीतर मजदूरों को रखकर व अन्य आवश्यक व्यवस्था करते हुये उद्योगों के संचालन व निर्माण कार्यों की अनुमति होगी। सभी धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे। उक्त अवधि में जिले के सभी केन्द्रीय/शासकीय/अद्र्धशासकीय एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सभा, जुलूस, आयोजन आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु समस्त कार्य जैसे कांटेक्ट टे्रसिंग, एक्टिव सर्विलांस, होम आईसोलेशन, दवाई वितरण आदि पूर्वानुसार अनिवार्य रहेगी। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के परिवहन में संलग्न वाहन पूर्वानुसार संचालित रहेंगे।
होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों को किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम नंबर 7647921157, व्हाटसअप नंबर 7647921154 में आवश्यकतानुसार संपर्क किया जा सकता है। किसी भी तरह की समस्या या शिकायत होने पर जिला कार्यालय रायगढ़ स्थित जिला कोविड-19 कंट्रोल रूम में सहायता एवं परामर्श हेतु दूरभाष क्रमांक 07762-223750 एवं 07762-222550 में संपर्क किया जा सकता है।
मीडिया कर्मी यथासंभव वर्क फ्राम होम द्वारा कार्य संपादित करेंगे। अत्यावश्यक स्थिति में कार्य हेतु बाहर निकलने पर अपना आईकार्ड साथ रखेंगे तथा फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे।
उपरोक्त बिन्दुओं को छोड़कर जिले के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत समस्त गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। उक्त आदेश का किसी भी व्यक्ति/प्रतिष्ठानों द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो संबधितों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहित 1860 की धारा 188 अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश 24 सितम्बर 2020 के प्रात: 5 बजे से 30 सितम्बर 2020 रात्रि 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

कलेक्टर न्यायालय में 21 सितम्बर की सुनवाई होगी 23 नवम्बर को
रायगढ़, 20 सितम्बर2020/ सर्व संबंधित पक्षकारगण/अधिवक्तागण को सूचित किया जाता है कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते कलेक्टर न्यायालय रायगढ़ में दिनांक 21 सितम्बर 2020 को नियत समस्त प्रकरणों (आदेश हेतु नियत प्रकरणों को छोड़कर)की सुनवाई आगामी पेशी दिनांक 23 नवम्बर 2020 के लिये नियत किया गया है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855