
बच्चों के सामने ही दो शिक्षकों में हुई गाली गलौज एवं मारपीट,
सारंगढ़….
बिलाईगढ़ विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम धाराशिव स्कूल का है मामला जहाँ बच्चों को पढाने के नाम पर दो शिक्षकों मे मारपीट की नौबत आ गई।जहां दोनो शुरू क्षकों को लड़ते देख बच्चे क्लास से भागने लगे जिसका सीसीटीवी पुटेज भी सामने आ गया है।बताया जाता है कि यह मारपीट शिक्षक मनोज कश्यप और विनीत दुबे के बीच हुई थी।
सोशलमिडिया के माध्यम से जब यह पता चला तो इस मामले को जिपं अध्यक्ष संजय पांडे के द्वारा सभी स्टाफ कोई बुला कर समझौता कर या गया एवं भविष्य इस तरह की घटना बच्चों के सामने या फिर अहीं भी नहीं होता ना चाहिए इसका हिदायत दी गई।
