साइबर ठग शिवनंदन महंत पकड़ाया : 7803830450 और 9770341259 से ठगी हुए लोगों के लिए अवसर

न्यायालय में आरोपी ने शिकायतकर्ता को लौटाया पैसा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 फरवरी 2024/ खरसिया क्षेत्र के ठाकुरदिया गांव के निवासी साइबर ठग नंदू उर्फ शिव नंदन महंत को सरसीवा थाना पुलिस ने पकड़ कर विभागीय कार्यवाही के साथ न्यायालय में पेश किया। सारंगढ़ थाना में भी अपराध दर्ज होने के कारण आरोपी को पुलिस रिमांड में लाया गया और सारंगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में आरोपी ने दोनो शिकायतकर्ता को लौटाया पैसा।
आरोपी के मोबाइल नम्बर 7803830450 और 9770341259 पर ठगी हुए लोग वकील पुलिस से सलाह लेकर आरोपी से अपने पैसे की वापसी कार्यवाही कर सकते हैं। आरोपी के पुलिस गिरफ्त के दौरान होने से पैसा वापसी की संभावना ज्यादा है। इस ठग का मोबाइल नंबर 8224868583, 7898262500 है और जिसमें पैसे की डिमांड करता था वो मोबाइल नंबर 7803830450 और 9770341259 है। उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आरोपी के मोबाइल नंबर के विरुद्ध 420 की धारा अंतर्गत थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 0667/23 और सरसीवा थाना में 0500/23 अपराध दर्ज है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855