उत्तरी जांगड़े को मिल रहा भरपूर जनाशिर्वाद

कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े ने डोर टू डोर किया प्रचार

उत्तरी जांगड़े को मिल रहा जनता का भरपूर आशीर्वाद

सारंगढ़।कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज सारंगढ़ विधानसभा के ग्राम ग्वालिनडिह से प्रचार प्रसार की शुरुआत की जहाँ ग्रामवासियों ने आत्मिय स्वागत कर अपने विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हुए उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े घर-घर पहुंच कर सभी से आशीर्वाद लिया और आगे ग्राम पिण्डरी ,खैरा बड़े, भिखमपुरा,छर्रा पहुँचे और डोर टू डोर प्रचार कर छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने और स्वयं के लिए आशीर्वाद मांगी साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सभी वर्ग खुशहाल हैं आप सब ने 15 साल के भाजपा शासन काल को देखा होगा और आज 5 साल के कांग्रेस के शासनकाल को देख रहे हैं जिसमें 2 साल कोरोना काल में बीता और हम लोग को कार्य करने केवल 3 साल मिले जिसमें हमने सारंगढ़ विधानसभा के विकास में कोई कमी नहीं की पूर्व के भाजपा सरकार ने 15 साल शासन किया और सारंगढ़ को जिला बनाने वादा किया उसे पूरा नहीं किया साथ ही 2100 रुपये में धान खरीदी और 300 रुपये का बोनस का वादा कर धोखा किया हमारी सरकार ने केवल 3 साल में सारंगढ़ को जिले की सौगात दिए और किसानों का कर्ज माफ 25 सौ रुपये में धान खरीदी कर किसानों के आय को बढ़ाया आप सबको इसी बात को समझना है और कौन आप सबके लिए काम कर रहा है आपके साथ खड़ा है उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के हाथ को मजबूत करते हुए पुनः कांग्रेस की सरकार बनाकर मुझे विधायक बनाना है तभी क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855