छग राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित मे निकली वेकेंसी

: छत्तीसगढ़ में निकली 180 पदों पर बम्पर वेकेंसी/ … कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज ( व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित् के द्वारा सहायक प्रबंधक ( उपार्जन, प्रक्रिया, निर्माण एवं प्रबंधन) के 180 संविदा पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 29.05.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं। विभाग का नाम छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित् पद का नाम विभिन्न पद विवरण निचे देखे पदों की संस्था कुल 180 पद आवेदन मोड ऑनलाइन अंतिम तिथि 29-05-2023 नौकरी स्थान छत्तीसगढ़ आधिकारिक साइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पदों के नाम (Name of Posts) पद का नाम संख्या सहायक प्रबंधक ( उपार्जन ) 100 सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया ) 50 सहायक प्रबंधक ( निर्माण ) 15 सहायक प्रबंधक ( प्रबंधन ) 15 कुल पद 180 पद आवेदन शुल्क (Application Fee) इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा । आयु सीमा (Age Details ) इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी । शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) सहायक प्रबंधक ( उपार्जन ) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर / हार्टीकल्चर / फारेस्ट्री में स्नातक (बी. एस. सी . ) सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया ) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक / बी.ई । सहायक प्रबंधक (निर्माण) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक / बी.ई। सहायक प्रबंधक ( प्रबंधन) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम. बी. ए. वेतनमान (Salary Detail) इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹35,750/- वेतनमान दिया जायेगा । महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) आवेदन प्रारंभ : 12-05-2023 अंतिम तिथि : 29-05-2023 त्रुटि सुधार : 30-05-2023 – 01-06-2023 प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : 05-06-2023 परीक्षा की तिथि (संभावित) : 11-06-2023 (Sunday) आवेदन प्रक्रिया (Application Process) इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ( On – Line ) आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें । महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents) आधार कार्ड रंगीन पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु ) शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो। रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र चयन प्रक्रिया (Selection Process) इस Govt Job में नीचे दर्शित इवेंट के माध्यम से उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा । चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं। » लिखित परीक्षा » दस्तावेज सत्यापन विभागीय विज्ञापन / ऑनलाइन फॉर्म » विभागीय विज्ञापन » ऑनलाइन फार्म » जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप » जॉइन टेलीग्राम ग्रुप » Download CG Naukri App CG Vyapam Laghu Vanopaj Recruitment 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855