हत्या के मामले मे फरार खूंखार आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार

हत्या का फरार खूंखार आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार 

सारंगढ़ :- हथियार बंद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही थाना कोसीर के  धारा 302,307,147, 148, 149 भादवि के आरोपी से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ छ०ग० के. दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाथ एवं डी०एस०पी० मनीष कुवर के मार्गदर्शन पर थाना कोसीर के हत्या के प्रकरण में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठन कर लगातार सकिय निर्देश दिये जा रहे थे इस संबंध में घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.06 2022 को बढ़ी अपने साथी के साथ कोसीर सेलून आया था जहा पर पूरानी बात को लेकर विधि से संघर्षरत बालक मृतक से पुरानी विवाद को लेकर अपने साथी आरोपी प्रशात उर्फ चिकी को फोन कर आज बेटी को गाड़ी चढ़ाकर मारेंगे कहकर गाड़ी में लड़के बिठाकर लाने बोला इस दरम्यान आरोपी एवं विधि से संघर्षरत ने बंटी और मृतक बीरू दास महंत और उसके अन्य साथी जो मोटर सायकल में सवार थे उनका पीछा करते रहे और बेटी अपने गांव रक्शा और भागने लगा रक्शा चौक के पास बटी और मृतक बीरू दास और उसके साथियों को आरोपीगण घेर कर उनके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे और इसी दौरान मुक्तिधाम रक्शा के पास बीरू दास महत अपने साथियों के साथ जिस मोटर सायकल में सवार था उसके उपर आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिकी जो वेगनआर चला रहा था और अन्य आरोपी उसमें सवार थे उसे बटी के उपर जान से मारने की नियत से चढ़ा दिया इस घटना से बीरू दास महंत निवासी बालपुर घटना स्थल में ही मृत हो गया और उसके तीन अन्य साथी घटना में घायल हो गए। घटना की सूचना थाने में प्राप्त होने पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कर अपराध क्रमांक 132/2022 धारा 302, 307, 147, 148, 149 भादवि कायम किया गया घटना की विवेचना में अपराध को अंजाम देने में घटना कारित वाहन वेगनआर का चालक प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिकी उम्र 26 वर्ष अपने छः अन्य साथी जो विधि से संघर्षरत बालक है। के साथ घटना को अंजाम देना पाया गया जिनके विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर 30.11.2022 को दो विधि से संघर्षरत बालक को तथा आज दिनांक 0701:2023 को मुख्य आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त वाहन की छपाने वाला तथा आरोपियों का सहयोगी निरंजन बजारे को धारा 212, 201 भादवि का साक्ष्य प्राप्त होने पर विधिवत् गिरफतार कर दिनाक 07.082022 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

—–            ———

*गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर ताना पिस्तौल*

प्रशात भारद्वाज उर्फ चिकी जो मामले का मुख्य आरोपी तथा फरार आरोपी जिसके संबंध में मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के मामा के घर सिंघनपुर में थाना कोसीर के टीम द्वारा दबिश दी गई। आरोपी पुलिस को देखकर जास्क रामगोपाल यादव पर भरी हुई पिस्टल तान कर चोट पहुंचाकर भागने का प्रयास किया इस दरम्यान आर० धनंजय खाण्डेकर और सुरेश वर्मन के सहयोग से आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना कोसीर स्टाफ द्वारा साहस का परिचय देते हुए निडरता से आरोपी को हिरासत में लिया गया आरोपी के पास से एक पिस्टल तथा 8 नग 9 एम.एम. जिन्दा राउण्ड भी बरामद की गई है। इस विषयक थाना कोसीर में आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिकी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03 / 2023 धारा 353 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम की गई है। जिसमें विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश की जा रही है। था

हत्या के प्रकरण में कुल 08 आरोपी थे जिसमें से प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी के अतिरिक्त 04 आरोपियों की गिरफतारी की गई है अन्य 04 आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।

*आरोपी आदतन बदमाश *

गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश है इसके पूर्व डभरा (जांजगीर चांपा)थाना मे लूटपाट के आरोप मे गिरफ्तार किया गया था तथा रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना मे भी आर्म्स एक्ट के तहत इसके खिलाफ मामला बना 

आरोपी से एक नग पिस्टल ,08 जिन्दा कारतुस 9 एम.एम.  जप्त  किया गया सम्पूर्ण  कार्यवाही में थाना कोसीर के सउनि शिवनाथ टण्डन, सउनि नंदराम साहू आर० रामगोपाल यादव, आर0 सुरेश वर्मन, आर० धनंजय खाण्डेकर, आर0 जीतराम लहरे, आर० आनंद निराला, आर० मुनीराम अनंत म0आर0 पुष्पा नारंग की सराहनीय भुमिका रही थी।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858