तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत निलंबित

सारंगढ़ बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत के खिलाफ दोपहर तहसील कर्मियों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलांबर नायक पर जानलेवा हमला कर दिया लात मुक्का और डंडे से बुरी तरह से जख्मी नीलांबर नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था घटना का पता चलते ही रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार घनश्याम मनहर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने थाने का घेराव कर दिया तहसीलदार और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में धारा 452, 307, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है बताया जाता है कि नीलांबर नायक करें अपने किसी निजी के नाम को लेकर तहसील ऑफिस गए हुए थे जहां ऑफिस के बाबू विगत कई दिनों से उसके काम को टाललने का प्रयास कर रहे थे जिससे खीझकर नीलांबर नायक ने उक्त बाबू को थप्पड़ मार दिया था जिसके वजह से यह घटना घटित हुई ——–

*तहसीलदार टाइलेट मे जा छूइपा*

घटना को अंजाम देकर तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत बरमकेला थाने में जा पहुंचा जहां घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जिसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण मालाकार आदि थे जिन्होंने थाने का जब घेराव किया तब तहसीलदार थाने के टॉयलेट में जाकर छुप गया।

*तहसीलदार निलंबित*

घटना की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर बिलासपुर ने सारंगढ़ कलेक्टर के अनुशंसा पर तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को निलंबित कर दिया है वही निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय सारंगढ़ कर दिया गया है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858