ग्राम खैरहा मे चार जुआरी बावन परियों के साथ रंगरेली मनाते धरे गए..

आरोपी गण

?अवैध जुआ सट्टा शराब पर सिटी कोतवाली सारंगढ लगातार कस रही है शिकंजा??


? फिर धरे गए 4 जुआरी?

सारंगढ़-पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा अवैध जुआ सट्टा शराब पर लगातार व प्रभाव सील कार्यवाही के निर्देशों के परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी की कोतवाली टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम खैरा देवांगन मोहल्ला के पीछे रेड कार्यवाही कर 4 जुआरियों को पकड़ा l जुआरियों के कब्जे से 2230 रुपए वह 52 पत्ती ताश को जप्त कर लिया गया l कुछ जुआरी पुलिस को देख कर भाग निकले । उपस्थित जुआरियों को राकेश बंछोर पिता सुदर्शन साकिन सरायपाली, राकेश सिदार पिता रामानुज ग्राम खैरहा,परमेश्वर सिदार पिता माखन ग्राम गाताडीह अरविंद कोसले पिता सत्यनारायण ग्राम भोजपुर13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया ।

सभी थाना सिटी कोतवाली जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अमर चंद्र, प्रधान आरक्षक संतोष मीरी, आरक्षक कन्हैया खूंटे, जगजीवन खूंटे एवं आरक्षक महेंद्र सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858