22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता डी पी कॉलेज बिलासपुर में 28अक्टूबर 2022 को संपन्न हुआ जिसमें राज्य से 3000 खिलाड़ी आए थे उक्त आयोजन में फाइटर क्लब सारंगढ़ का खुशबू रजक मनीषा निषाद मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर श्री राजेश नायक फाइटर मास्टर विजेंद्र गुड्डू यादव प्रिंस यादव साकेत सिंह ठाकुर हिमेश विश्वकर्मा महिला कराते कोच सीमा यादव शबाना बानो के नेतृत्व में भाग लेकर जबरदस्त फाइट करके बिलासपुर संभाग में अंडर-17 में सिर्फ मात्र एक फाइटर गोल्ड मेडल प्राप्त किया खुश्बु रजक् और मनीषा निषाद का फाइट अच्छा रहा सबसे ज्यादा मेडल लाते हैं फ़ाइटर क्लब चाहे कराते या शिकारन या बॉडीबिल्डिंग यह पावर लिफ्टिंग मेन्स फिजिक्स या कपल हो कोई ना कोई गेम में मेंडल लाते रहते हैंं
जीत के आने की खुशी में बधाई के लिए
अब्बास अली पेट्रोल पंप हैदर भाई फूल माला और मिठाई से स्वागत किए
केपी स्कूल इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी माध्यम स्कूल बंधापाली श्री पुरुषोत्तम पटेल डायरेक्टर संतोष प्राचार्य हिंदी माध्यम स्कूल बंधापाली सुदामा चौहान अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरपंच बसीनबहरा श्रृंखला( खुशबु) नायक के के साहू पटवारी साहू समाज अध्यक्ष शिवचरण साहू ठेठवार आदि सभी शुभकामनाएं सहित उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए हैं