खरसिया मे 530000रू सहित 9जुआरी पकड़े गए

●एसडीओपी खरसिया के नेतृत्व में खरसिया वार्ड नंबर 16 में बड़ी जुआ रेड कार्यवाही….

●चौकी और थाना खरसिया की संयुक्त जुआ रेड कार्यवाही में पकड़े गए 9 आरोपी से ₹5,30,000 नगद जप्त…

रायगढ।एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 13.08.2022 के रात्रि एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के नेतृत्व में चौकी व थाना खरसिया की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा खरसिया के वार्ड क्रमांक 16 के कन्या विवाह भवन के अंदर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है जिनसे *नगदी रकम ₹5,30,000 , 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। आरोपियों पर चौकी खरसिया में 13 जुआ एक्ट के के तहत कार्यवाही किया गया है।एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के नेतृत्व में जुआ रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर, थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी मुकेश यादव कीर्ति सिदार, साविल चंद्रा, सुरेंद्र पटेल, सोहन यादव, त्रिभुवन सिदार शामिल थे ।
जुआ फड पर जुआ खेलते पकड़े गए जुआरियान-

(1) राजेश शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष वार्ड नंबर 16 चौकी खरसिया
(2)पवन अग्रवाल पिता बी. पी. अग्रवाल उम्र 57 वर्ष निवासी सृष्टि गार्डन रायपुर हाल मुकाम खरसिया
(3) पवन अग्रवाल पिता रामसिंह अग्रवाल उम्र 46 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 महुआपाली चौकी खरसिया
(4) कमल गर्ग पिता गोपी गर्ग उम्र 55 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया
(5) नरेश अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 48 वर्ष नवापारा थाना खरसिया
(6) अजय अग्रवाल पिता बी.पी. अग्रवाल उम्र 52 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 चौकी खरसिया
(7) गोपाल अग्रवाल पिता बनवारी अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 चौकी खरसिया
(8) अजय अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 16 चौकी खरसिया
(9) प्र नारायण सोनी उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858