आज श्री राधा कृष्णा हॉस्पिटल प्रांगण सारंगढ़ में लायंस क्लब गोल्ड सारंगढ़ द्वारा डाक्टर दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया।जिसमे लायंस कैजार हुसैन ,लायंस किशोर गुप्ता ,लायंस श्याम यादव, लायंस ड़ा डी डी साहू,लायंस उमेश केशरवानी,लायंस सतीश यादव ओर लायंस रमाकांत यादव उपस्थित रहे।
चिकत्सकों का किया गया सम्मान


श्री राधाकृष्णा हास्पिटल में ड़ा बी सी राय जी की याद में चिकित्सक दिवस मनाया गया जिसमें संस्था के सभी चिकित्सकों का सम्मान किया गया और भेंट दो गई तथा लोगों की जीवन रक्षा के लिए प्रयासरत रहने के लिए धन्यवाद दिया गया