विधायक द्वय की राजनैतिक जुगलबंदी की कीर्ति बुलंदी पर

सारंगढ । विधानसभा के अति लोकप्रिय विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े एवं बिलाईगढ विधान सभा के विधायक श्री चंद्रदेव राय जी ,कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सारंगढ़ बिलाईगढ जिला निर्माण के लिए कियें गयें , योजना बद्ध तरीके से , आपसी तालमेल व जुगलबंदी का सुपरिणाम था , सारंगढ़ बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनना जिसकी भुरी भुरी प्रशंसा , मूखरकंठ से अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के तेज तर्रार अध्यक्ष अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी ने किया ।

ज्ञातव्य हो कि – सारंगढ़ सर्किट हाउस में सारंगढ़ जिला निर्माण की घोषणा पश्चात अस्थाई जिला कार्यालयों के स्थान चयन निरीक्षण दौरान कांग्रेस परिवार सारंगढ़ द्वारा आयोजित विधायक द्वय के भव्य स्वागत समारोह में भाग लेकर अधिवक्ताओं ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किये। जिसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य तथा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अर्जुन स्वर्णकार,श्री पी एल आदित्य, देवेन्द्र नाथ नंदे,दीपक तिवारी, मनीष तिवारी चंद्र शेखर जाटवर रामायण बरेठ, राजेश बरेठ आदि अधिवक्ताओं ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर जिला निर्माण में दिये सहयोग एवं योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये ।

विदित हो कि – संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने अपनी संक्षिप्त उद्बोधन में बताया कि – हमारे सारंगढ़ विधायक प्रबल इच्छा शक्ति के धनी होने के परिणाम स्वरूप ही सारंगढ़ को जिला का सौगात मिला है । उनके द्वारा निरंतर हर मंच में माननीय मुख्यमंत्री श्री बघेल जी के समक्ष जिले की मांग रखते रहने के कारण पुरानी मांग की परिपूर्ति से जिला निर्माण संभव होना बताया । यहां तक कि पुरे अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के वकीलों को भी साथ लेकर मुख्यमंत्री निवास रायपुर में जिले की ऐतिहासिक मांग रखीं थीं । जो पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय रहा है । तब आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी ने सारंगढ़ को जल्द ही जिला बनाने की बात कहकर वचन भी दिये , और वास्तव में दिये वचन का पालन विभिन्न समस्याओं, विरोधों यहां तक कि वैश्विक महामारी कोवीड 19 जैसे भयावह संकट से उबर भी नहीं पायें और दिये वचन के पालन में हमारे छत्तीसगढ के साहसिक जुझारू योद्धा यश्सवी मुख्यमंत्री श्री बघेल जी ने सारंगढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर वचन का पालन कर दिए।

ज्ञातव्य है कि – पूरे क्षेत्र की जनता आज मुक्त कंठ से एक ही बात कह रही है भुपेश है तो भरोसा है । जिस बात को दोहराते हुए संघ के अध्यक्ष ने भी मुखर कंठ से कहा भुपेश है तो भरोसा है। आगे दोनों विधायक के जुगलबंदी का सराहना करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि एक वाद यंत्र होता है तबला । जिसमें जुगलबंदी वादन तब किया जाता है । जब दो तबला वादन के विशिष्ट जानकार यूं कहें विशेषज्ञ एक स्थान पर बैठते हैं एक से बढ़कर एक ताल मात्रा, उच्च स्तरीय ढंग से एक के बाद एक वादन करते हुए ताल एवं लय को लेकर आगे चरण में दोनों एक लय ताल में वादन करते हैं। उसी प्रकार हमारे दोनों विधायक राजनीतिक पारंगता एवं दक्षता का परिचय देते हुए उच्चस्तरीय प्रयास कर सारंगढ़ को जिला बनवाये हैं । जिसे देख सुन कर राजनीति के पंडित भी अचंभित हैं । मैं तो यहां तक अनुभव कर रहा हूं की हमारे सारंगढ़ विधायक की लोकप्रियता एवं राजनीति के क्षेत्र में निरंतर बढ़ते कद को देख कर लोग परेशान हैं। संसार का नियम है दोस्तों जो समाज ,क्षेत्र के जनता-जनार्दन का दुःख सुख सुनेगा , सबको अपना समझकर सहयोग करेगा क्षेत्र के विकास को मूल मंत्र मानकर रात-दिन मेहनत कर नित नई ऊंचाइयों में क्षेत्र को ले जाने में रचनात्मक कार्य करेगा उसका कद तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा । इसमें हैरान होने की बात नही।

विजय तिवारी ने कहा कि – हमारे विधायक जी का राजनीतिक भविष्य अत्यंत ही सुखद है । अध्यक्ष ने अपने जोश भरे वाणी से वाणी को विराम देने के पुर्व छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री बघेल जी, एवं दोनों विधायक तथा उर्जावान युवा नेता श्री अरुण मालाकार , श्री सुरज तिवारी एवं श्री पुरुषोत्तम साहु, श्री संजय दुबे,श्री गोल्डी नायक एवं कांग्रेस के सभी सदस्यों कार्य कर्त्ताओं, पदाधिकारियों को जिला सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि – हम सब क्षेत्र वासी कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री , एवं विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी के ऋणी हैं । भविष्य में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण सहयोग प्रदान कर ऋण से ऊऋण होने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858