भाजपा मंडल सारंगढ़ ने मनाया मोदी जी का जनमदिन


भारतीय जनता पार्टी मण्डल सारंगढ द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 72 वां जन्मदिवस 17 सितम्बर को शाम 4:00 बजे भाजपा कार्यालय बडेमठ पारा सारंगढ में मनाया गया जिसमें कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष अमित तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम को सम्बोधन श्री जगन्नाथ केशरवानी जी ने किया तत्पश्चात सभी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री ज्योति पटेल जी द्वारा मोदी जी के जन्मदिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को साल में 100 घण्टे सेवा दान देने का संकल्प दिलाया गया जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने शहर एवम मंडल क्षेत्र में 100 घण्टे याने सप्ताह में 2 घण्टे अपने मंडल नगरीय क्षेत्र में सेवा देंगे। उसके पश्चात केक काटकर श्री नरेंद दामोदर मोदी जा जन्मदिवस मनाया गया जिसमें आप सभी की उपस्थिति रही
जिला भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री ज्योति पटेल, जिला मंत्री श्रीमती मीरा धरम जोल्हे, मंडल अध्यक्ष श्री अमित तिवारी, नपा अध्यक्ष अमित अग्रवाल, वरिस्ठ पदाधिकारी श्री जग्गनाथ केशरवानी, श्री भुवन लाल मिश्रा,श्री जुगल केशरवानी, श्री अरविंद हरिप्रिया, श्री अजय गोपाल, श्री सत्येंद्र बरगाह,श्री दुर्गा ठाकुर, मनोज लहरे, श्री विश्वनाथ बहिदार, श्री एस कुमार यादव, श्री सोनू छाबड़ा, श्री निखिल केशरवानी, श्री निराकार इजारदार, श्री नरेश प्रधान, श्री देवेश देवांगन, श्री मनोज जयसवाल, श्री राजेश जयसवाल, श्री रामेश्वर सिंह ठाकुर, श्रीजीवन रात्रे, श्रीअमित यादव, श्री गिरधारी देवांगन,
युवा मोर्चा से जिलाउपाध्यक्ष राजा गुप्ता, नगर अध्यक्ष नयन बेहार, सूरज गुप्ता, रागिनी केसरवानी, सत्या कहार, चन्द्रिका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी थवाईत,मयूरेश केसरवानी, भीम केशरवानी, दिलीप साहू, राहुल महाजन, अनुरोध पटेल,सुनील यादव जेलपारा, लाभांश गोश्वामी, अजय देवांगन, ईशान शर्मा ,आकाश यादव, अक्षत स्वर्णकार, विक्की सिदार, बद्री यादव, पिंटू शुक्ला, विकास साहू, रविंद्र कुमार यादव,कौसल्या केशरवानी, प्रीति पटेल, फूल कुमारी सिंह, पद्मा सिंह, कुमारी दिशा यादव, कुमारी सीमा सिदार, कुमारी किरण, आदि सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858