सारंगढ़।सारंगढ़ से आठ किमी. दूर ग्राम पंचायत छिंद में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भोजली उत्सव मनाया गया जहाँ जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज भोजली विषर्जन में पहुँचकर पुरुस्कार वितरण किया जहां ग्रामवासी जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि को अपने बीच पाकर उत्साहित दिखे साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच उत्तरा भारद्वाज, उपसरपंच महेन्द्र साव, सारंगढ़ पार्षद सम्मेलाल कुर्रे,युवा कांग्रेस महासचिव रामनारायण साहू,श्रवण साहू, रमेश खूंटे,छबि रात्रे, एवं सभी पंचगण एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में भोजली कार्यक
्रम संम्पन्न हुआ।