श्रीमती सिया देवी का निधन
सारंगढ़ । नगर के विद्वान अधिवक्ता , भागवत टीकाकार दिनेश महाराज की माता जी श्रीमती सिया देवी स्वर्गीय धर्म पत्नी स्व .शत्रुघ्न प्रसाद नवागढ़या महाराज का निधन 24 जुलाई को हो गया था । जिनका 10 कर्म आज 2 अगस्त को संपन्न होगा । चंदन पान संध्या 6:00 बजे निवास स्थान पैलपारा सारंगढ़ में 4 अगस्त को , एवं तेरहवीं भोज दोपहर 1:00 बजे से जापानी बंगला बड़े- मठ में 5 अगस्त को होगा । दिव्य आत्मा की शांति हेतु आयोजित उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हो शोकाकुल परिवार को अनुग्रहित करें । शोकाकुल अशोक , दिनेश ,अनिल , राकेश , राजेश , जितेश , राहुल, प्रियांशु, वेदांत ,शान एवं नवागढ़ मिश्रा परिवार विनीत रामेश्वर प्रसाद शर्मा मीरा देवी शर्मा सारंगढ़ यह जानकारी दिनेश शर्मा द्वारा दी गई है ।