चिरंजीवी शुभम कुमार दीवान पिता भुनेश्वर दीवान ग्राम भोथा धमतरी पालक श्री राम कुमार दीवान ग्राम तमोरा कक्षा छठवीं का छात्र सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद में अध्यनरत है जिनका चयन एकलव्य विद्यालय महासमुन्द के लिए हुआ है उनको उनके पालक श्री रामकुमार दीवान भुनेश्वरी दीवान, शिक्षक,कंवर समाज तमोरा सर्कल और उनके परिवार की ओर से ढेरों शुभकामनाएं । इसी तरह आगे बढ़े यही सब की दुआएं हैं शुभम कुमार को बहुत-बहुत बधाई|