मुख्यमंत्री श्री भुपेशबघेल के स्वेच्छानुदान निधि से निर्मित फर्नीचर का लोकार्पण दिनाक 24 मार्च को


सारंगढ
छतीसगढ़ शासन के लोकप्रिय एवम

सवेदनशील मुख्यमंत्री भुपेशबघेल जी व्दारा अदिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में संघ व्दारा फर्नीचर व्यवस्था हेतु राशि कीमांग करने पर विधायक उतरी गनपत जांगड़ेकी अनुशंसा पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए टेबल कुर्सी फनीचर निर्माण हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से दो लाख रुपये चेक के माध्यम से अदिवक्ता संघ सारंगढ को प्रदान किया गया था जिसका अदिवक्ता संघ सारंगढ व्दारा कक्ष क्रमांक 2 में आधुनिक चेयर टेबल का निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण विधायकश्रीमती उतरी गनपत जांगड़े एवम वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कार्तिक प्रसाद पटेल के करकमलों एवम विजय कुमार तिवारी अध्यक्ष अदिवक्ता संघ के अध्यक्षता में 24मार्च को सम्पन होगा इस सम्बध्द में संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार तिवारी ने बताया की मुख्यमंत्री महोदय जी व्दारा सवेदनशील होने का परिचय देते हुए राशि प्रदाय किया गया है जिसके लिए संघ मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करता है मुख्यमंत्री महोदय व्दारा दी गई राशि मे सदस्यों व्दारा पच्चास हजार रुपये और मिलाकर आधुनिक चेयर भी क्रय कर लिया गया है जो काफी आरामदायक है जो संघ के सदस्यों को अपने कार्य करने में सुगमता प्रदान करेगा अदिवक्ता संघ के सचिव प्रफुल्ल कुमार तिवारी ने बताया कि इस लोकार्पण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने केलिए सारंगढ में पदस्थ सभी न्यायाधीश गणों एवम संघ के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है समारोह में मीडिया कर्मी पत्रकार गणों को भी आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम को गरिमामयी बनाने के लिए सभी संघ के पदाधिकारी गण तैयारी में लगे हुए है

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855