पूरे प्रदेश में किसानों को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन जुड़े इसी क्रम में सारंगढ़ अंतर्गत उलखर कोसीर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उलखर भवन में मुख्यमंत्री के इस किसान संबोधन को रखा गया जहाँ क्षेत्र के सैकड़ों किसान कार्यक्रम से जुड़े जहां जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज की विशेष उपस्थिति रही साथ में पूर्व सभापति जनपद पंचायत सारंगढ़ छेदु राम साहू,ब्लॉक कांग्रेस उलखर कोसीर प्रवक्ता राकेश तिवारी, युवा कांग्रेस महासचिव सतीश श्रीवास,राधाकृष्ण, NSUI अध्यक्ष ब्लॉक उलखर कोसीर हेमंत चन्द्रा, अनुसूचित जाति कांग्रेस सचिव अरविंद सारथी,अनिल दास महंत, रामकुमार चंद्रा, भेगबाई चंद्रा,रामेश्वर भारद्वाज, कैलाश प्रजापति, श्यामसुंदर निषाद, करन साहू, गांधी चंद्रा, लोकेश यादव, मिलन महंत, नंदकुमार भारती, राकेश चंद्रा, हरीश चंद्रा, प्रेम बसंत, अजय लक्ष्मे,मंगलू लक्ष्मे, सुभाष यादव,मनहरण चंद्रा, केडी महंत,भुनीष कर्ष,देवराज चंद्रा, कोमल चंद्रा, हेमचरण चंद्रा आदि किसान हुए सम्मिलित।